अगर 2022 में आप Aarti Drugs कंपनी में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको Aarti Drugs कंपनी का तकनीकी विश्लेषण करके Aarti Drugs Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। Aarti Drugs कंपनी ने हाल में ही अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा हुआ है।
इस कारण से कई निवेशक Aarti Drugs Stock Price पर अपना पैसा लगाना चाहते है।

Aarti Drugs कंपनी का शेयर प्राइस की वैल्यू अभी स्थित है आने समय में कंपनी के शेयर प्राइस की वैल्यू आगे बढ़ सकती है या या नहीं, क्या Aarti Drugs Ltd Share भविष्य के लिए सही है और Aarti Drugs Ltd Share में क्या रिस्क है सभी की चर्चा आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से करने वाले हैं।
आइये जानते है Aarti Drugs Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक क्या होने बाला है? और इसमें निवेश करना सही निर्णय होगा या नहीं?
Aarti Drugs Ltd Share Overview

आरती ड्रग्स शेयर प्राइस टारगेट २०२२ से लेकर २०३० के बारे में जानने से पहले Arti Drug Share Price Overview देख लेते है।
Aarti Drugs Ltd कंपनी की स्थापना 1984 में हुई है और यह कंपनी 19 सितंबर 2003 को शेयर मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी तब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹10 था और 2021 में आरती ड्रग्स लिमिटेड शेयर प्राइस अच्छी प्रदशन कर रही है।
यदि कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें तो दवाइयां बनाने का है, कंपनी भारत में फार्मेसी और दवाई बनाने का काम करती है, कंपनी का प्रोडक्ट पूरे भारत में सप्लाई होता है।
Aarti Drugs Ltd Share प्राइस का चार्ट का एनालिसिस करे तो 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस चार्ट ऊपर गया है लेकिन कुछ टाइम बाद डाउन हो गया और 2021 में ही डाउन देखा रही है। जिसे कई निवेशक घबरा रहा है निवेश करने से लेकर।
Type | Common Stock |
Exchange | NSE |
Country Name | India |
Sector | Healthcare |
Industry | Drug Manufacturers-Specialty & Generic |
Website | https://www.aartidrugs.co.in/ |
Arthi Drugs Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Years Targets | Share Price Target Of Aarti Drugs Ltd |
2022 (Target-1) | Rs.630 |
2022 (Target-2) | Rs.690 |
2023 (Target-1) | Rs.735 |
2023 (Target-2) | Rs.750 |
2025 (Target-1) | Rs.850 |
2025 (Target-2) | Rs.885 |
2030 (Target-1) | Rs.1140 |
2030 (Target-2) | Rs.1200 |
Aarti Drugs Share Price Target 2022
जब मार्च 2021 में Aarti Drugs Ltd कंपनी ने अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी 2021 में कंपनी को 54 लाख के आसपास फायदा हुआ था जिसके कारण कंपनी का शेयर प्राइस एकदम से ऊपर चला गया।
2021 में कंपनी का सबसे उच्चतम शेयर प्राइस ₹1026 था। कंपनी अपने बिजनेस में अच्छा कर रही है और कंपनी की इकोनामिक कंडीशन भी बढ़िया है।
जिसके आधार पर कह सकते हैं कि Aarti Drugs Ltd Share Price Target 2022 में पहला टारगेट Rs.630 और दूसरा दूसरा Rs.690 तक जा सकता है।
Aarti Drug Share Price Target 2023
Aarti Drugs Ltd कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट अभी अच्छा है और कंपनी एक ही सेक्टर में फोकस कर रही है हर साल कंपनी की इनकम में 2 गुना वृद्धि हो रही है
जब कंपनी ने 2021 में अपने रिपोर्ट पब्लिश की थी उसमें कंपनी की इनकम चंबल लाख के आसपास थी और उससे पहले कंपनी की इनकम 20 लाख के आसपास थी।
कंपनी का मार्केट कैप लगभग 5.36tcr है। 2021 में कंपनी ने शेयर बाय बैक का ऐलान किया था जिसमें ₹10 फेस वाले इक्विटी शेयर की वैल्यू लगभग ₹1000 तय की गई थी। कंपनी ने अपने शेयर खुद अपने निवेशकों से खरीदे थे। कई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बाय बैक के 6 लाख इक्विटी शेयर को खरीदा था।
कंपनी समय-समय पर अपने शेयर होल्डर के लिए अच्छी स्कीम भी लाती है 2021 में बाय बैक के कारण शेयर होल्डर को काफी अच्छा रिटर्न मिला था।
शेयर बायबैक:- कंपनी अपने ही शेयर को अपने शेयर होल्डर से खरीदी है तो इस प्रक्रिया को शेयर मार्केट में शेयर बायबैक कहा जाता है।
अगर Aarti Drugs Ltd Share Price Target 2023 की बात करें तो इसका पहला टारगेट Rs.735 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस Rs.750 की उम्मीद की जा सकती है।
Aarti Drugs Share Price Target 2025
कंपनी के पिछले 10 साल के आंकड़े देखे तो कंपनी के स्टॉक प्राइस में धीरे-धीरे करके वृद्धि हुई है, अगर आप स्टाफ को 2025 तक होल्ड करके भी रखते हैं तो कंपनी आपको बहुत अच्छा रिटर्न भी देगी कंपनी की सबसे ज्यादा बाय बैक योजना प्रसिद्ध है।
कंपनी खुद अपने ही शेयर को बाय करती है और उसके बदले अपने शेरहोल्डर को अच्छा रिटर्न देती है। कंपनी ने यह योजना 2021 से चालू की थी और 2025 तक कंपनी अन्य योजनाओं को भी लागू कर सकती है।
कंपनी द्वारा उत्पाद की गई दवाओं की मार्केट में डिमांड है। 2025 में उम्मीद कर सकते हैं कि Aarti Drugs Ltd Share Price Target Rs.850 और दूसरा टारगेट प्राइस Rs.885 रह सकता है।
Aarti Drugs Share Price Target 2030
2030 तक कंपनी दवा बनाने के लिए एडमिन टेक्नोलॉजी का यूज करेगी और शायद अन्य कंपनी की तरह कंपनी अपने बिजनेस को विदेश में भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी औषधि दवा बनाने की भी योजना बना रही है क्योंकि औषधि दवा की भी डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा आने लगी है।
2030 तक कंपनी अपनी औषधि दवा को भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा भी Aarti Drugs Share News भविष्य में अच्छी आ सकती है। जो निवेशक Arti Drug Share Price History को देखकर लंबे समय के लिए होल्ड करता है तो इसका पहला टारगेट 2030 में Rs.1140 और Rs.1200 तक की उम्मीद कर सकते है।
क्या Aarti Drugs Ltd Share भविष्य के लिए सही है?
Aarti Drugs Ltd कंपनी के शेयर वैसे भविष्य के लिए सुरक्षित हैं लेकिन जब कंपनी अपनी हर साल रिपोर्ट और बाय बैक योजना को लांच करती है तो इसके शेयर प्राइस में काफी भाव देखने के लिए मिलता है।
बहुत से विशेषज्ञों का मानना है कि और शेयर प्राइस भविष्य के लिए सुरक्षित है क्योंकि 2021 से इस शेयर प्राइस में वृद्धि देखने के लिए मिली है कंपनी की बाय बैक योजना सबसे ज्यादा फेमस हुई है।
कंपनी ने खुद के शेयर को खरीदने के लिए अपने शेयर होल्डर को काफी ज्यादा रिटर्न दिया। कंपनी ने ₹10 इक्विटी वाले शेयर की वैल्यू ₹1000 दी थी। लेकिन कंपनी की इस योजना के बाद कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट भी देखी गई है। लेकिन कंपनी की बाय बैक योजना से शेयर होल्डर को फायदा मिला है।
आप इस कंपनी के शेयर को भविष्य के लिए होल्ड करके बाय बैक योजना से पैसा कमा सकते हैं।
Latentview Analytics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Aarti Drugs Ltd Share में Risk क्या है?
मई 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस ₹800 था लेकिन November 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस घटकर ₹568 पहुंच गया। इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोड़ा बहुत रिस्क देखा गया है, कंपनी का शेयर प्राइस एकदम से ऊपर जाता है तो उसी प्रकार नीचे भी आ जाता है।
लेकिन कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से दवा बनाने का है और भारत में दवा की भी डिमांड है। लेकिन कंपनी को टक्कर देने वाली अन्य बड़ी कंपनियां भी है, अगर आने वाले समय में कंपनी अच्छी टेक्नोलॉजी और औषधि दवा को बनाने का काम तथा अपने उत्पाद को विदेशों में सप्लाई करने का काम करती है तो कंपनी को ज्यादा फायदा होता है।
अगर कंपनी अपने व्यापार को भारत तक ही सीमित करेगी तो कंपनी के बिजनेस में रिस्क भी देखा जा रहा है।
Disclaimer:- यह लेख सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।
Aarti Drugs Share Price Target FAQ
Aarti Drugs Share Price Today क्या है?
आज यानि 17 Apr 2023 के समय में Aarti Drugs Share की कीमत लगभग 413 INR के बराबर है।
क्या Adani Green Energy के Share की कीमत बढ़ेगी?
जी हां, Aarti Drugs के Stocks की कीमत एक वर्ष में 630 INR से 690 INR तक बढ़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी प्राइस डाउन जा रही है। इसलिए, sharepricetargets.com Website की टीम ने जो विश्लेषण की है उसे यही लग रहा है भविष्य में इसकी प्राइस बढ़ेगी। लेकिन, शेयर प्राइस अनुमान इसके Share में पिछले समय के दौरान होने वाली Company Growth और उस कम्पनी के Business Model के आधार पर लगाए गए हैं। इसलिए Share Price आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल पर भी निर्भर करेगा।
क्या Aarti Drugs के स्टॉक में निवेश करना लाभदायक है?
यदि आरती ड्रग्स शेयर प्राइस टुडे पर निवेश की बात करे तो अभी नहीं करना चाहिए क्योंकि कंपनी का शेयर काफी डेजी से गिर रहा है। शोर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाह रहा है उसे थोडा रुकने की सल्लाह दूंगा लेकिन इसके Share में लंबी अवधि के लिए कमाई की क्षमता लगभग अधिक है।
क्या Aarti Drugs के Share की कीमत कम होगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक और अभी के समय में मौजूद आंकड़ों के अनुसार इसके Share की Price कम हो रही है।
Aarti Drugs Share Price Target 2026 में क्या होगी?
पिछले समय में इसके Share Price में होने वाली Growth के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Aarti Drugs Share Price Target 2026 में कीमत लगभग 900 INR के बराबर होगी ।
क्या Aarti Drugsके Share की कीमत गिर जाएगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक अभी और प्राइस में गिरावट आ सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको आरती ड्रग्स एनर्जी टुडे शेयर में उतना ही निवेश करना है, जितना आप खोने की क्षमता रखते हैं। क्योंकि लगभग सभी प्रकार के कंपनी के शेयर में भी रिस्क रहने की संभावना होती है।
Conclusion:
sharepricetargets.com Website की टीम के मोताबिक निष्कर्ष यही निकलता है की Aarti Drugs Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में बताया गया है वे भविष्य यानि लंबे में अच्छी प्रदशन कर सकती है।
जो निवेश शोर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश करना चाहते है वे कृपया करके खुद से अच्छी तरह कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करें साथ-साथ अगर जो निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करने का योजना बना रहे है तो खुदसे फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करें।
अगर आप किसी अन्य कंपनी के शेयर टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आर्टिकल के सबसे नीचे कमेंट बॉक्स पर जाकर अपनी कंपनी का नाम कमेंट कर सकते हैं। आप जिस कंपनी के शेयर प्रस्तावित के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं हम आपको कंपनी की पूरी जानकारी कंपनी की तकनीकी विश्लेषण के आधार पर देंगे।
उम्मीद करता हु कि आपको Aarti Drugs Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में दी गई जानकारी फायदेमंद होगी और निवेश करने से पहले निर्णय लेने में मद्दत करेंगी।