आज के समय भारत सरकार द्वारा Renewable Energy, Wind Energy and Solar Energy के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। और भारत में कई सारे कंपनी है जो इन सभी एनर्जी सोर्स पर काम करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहा है। इन सभी क्षेत्रों में Adani Green Energy कंपनी सबसे आगे हैं। इसलिए, यदि आप अदानी ग्रीन शेयर में निवेश करने कि सोच रहे है तो अच्छी बात हो सकती है। लेकिन, निवेश करने से पहले Adani Green Energy Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी जानना जरुरी है।
इस लेख कि मद्दत से Adani Green Energy Ltd Share Price Target 2022 से लेकर 2030 तक sharepricetargets.com Website की टीम ने पूरी जानकारी देने कि कोसिस किया गया है। यदि आप एक अच्छे निवेशक है और भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2022 पर थोडा बहुत रिसर्च करके निवेश करने कि सोच रहे है तो इस लेख को पढ़ सकते है।

आपको बता दू कि अदानी एक बहुत बड़ा ग्रुप है जिसे में से अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक है। लगभग भारत की सभी ऊर्जा संबंधी प्रोजेक्ट इस कंपनी को ही मिलते हैं और Adani Green Energy भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय व्यापार कर रही है। इसी कारण से अदानी ग्रीन शेयर मार्केट लिस्टिंग के बाद अपने निवेशक को अच्छे रिटर्न दी है। आगे यानि भविष्य के लिए अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस कैसा प्रदशन करने वाला और इसमें निवेश करने चाहिए या नहीं आजकी लेख में आपको मिल जायेगा।
आइये जानते है Adani Green Energy Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या होने वाला है और Adani Green Energy Stock में निवेश करना सही रहेगा या नहीं।
Table of Contents
Adani Green Energy Share Price Target Overview
अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट २०२२ से लेकर २०३० तक कि पूरी जानकारी जानने से पहले Adani Green Energy Stock बेसिक डिटेल्स देखते है। आपको बता दें कि अदानी ग्रीन शेयर को Thursday, August 20, 2009 को बीएसई में सूचीबद्ध किया गया था, उस दौरान Adani Green Energy Share Price Nse में Rs 100.00 Per Equity Share में सूचीबद्ध किया गया था।
Type | Common Stock |
Exchange | Bse Ltd |
Country Name | India |
Sector | Other |
Industry | Other |
Website | https://www.adanigreenenergy.com/ |
Adani Green Energy Share Price Prediction – अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर मूल्य भविष्यवाणी
Adani Green Energy कंपनी की स्थापना 23 जनवरी 2015 में हुई और 2019 को नेशनल स्टॉक और बम्बई स्टॉक में सूचीबद्ध हुई। मार्च 2020 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹124 था और 2021 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1292.30 है, आप इस आंकड़े से अनुमान लगा सकते हैं कि Adani Green Energy कितनी तेजी से ग्रो कर रही है।
भारत के नवीनीकरण ऊर्जा (Renewable Energy) संबंधित सारे प्रोजेक्ट Adani Green Energy को मिलते है। देश का सबसे बड़ा सौर संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित किया जा रहा है और यह प्रोजेक्ट Adani Green Energy कंपनी के पास है। मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे में Adani Green Energy कंपनी की 70% हिस्सेदारी है।
Adani Green Energy भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी है, इस कंपनी का सिंगापुर से लेकर अन्य देशों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के प्रोजेक्ट है और साथ ही यह कंपनी सिंगापुर के शेयर मार्केट में भी लिस्ट हुई है। लिस्टिंग के बाद से हि कंपनी अपने निवेश को अच्छे रिटर्न दिया है जो आप नीचे देख सकते है।
इसी कारण से आप Adani Green Energy Stock Short-term या Long-Term के लिए होल्ड करके रखते है तो आपको भी अच्छी रिटर्न दे सकती है। जब भी निवेश करने कि सोचे एक बार Adani Green Energy Limited Share Price को लेकर Fundamental Analysis और Technical Analysis जरुर करें।
Also Read:
- Small Business Ideas In Hindi 2022
- Top Side Business Ideas In Hindi 2022
- 30+ Food Business Ideas In Hindi 2022
- Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022
- 20 Best Recycling Business Ideas In Hindi 2022
Adani Green Energy Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Years Targets | Share Price Target Of Adani Green Energy |
2022 (Target-1) | Rs. 3000 |
2022 (Target-2) | Rs.3200 |
2023 (Target-1) | Rs.31800 |
2023 (Target-2) | Rs.4000 |
2025 (Target-1) | Rs.4500 |
2025 (Target-2) | Rs.4700 |
2030 (Target-1) | Rs.8200 |
2030 (Target-2) | Rs.8400 |
Disclaimer: यह Tata Steel Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table एक अनुमानित डाटा है। तकनीकी विश्लेषण करके आगे आने वाले वर्षों में इसका यानि अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा? इसका कुछ हद तक अनुमान लगाना लगभग संभव है। इसलिए किसी भी शेयर में इनवेस्ट करने से पहले कंपनी कि Fundamental Analysis और Technical Analysis खुद से करना जरुरी है। sharepricetargets.com आपको अनुमानित डाटा देता है ताकि आप किसी शेयर में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच सके।
Adani Green Energy Share Price Target 2021

2021 में इस कंपनी के शेयर में 90 परसेंट का उछाल देखने के लिए मिला है, 2020 में इस कंपनी का शेयर प्राइस मात्र ₹124 था लेकिन 2021 में Adani Green Energy Share Price 1320 रुपए पहुंच गया। अक्टूबर 2021 में भी इस कंपनी का शेयर प्राइस में 1230 रुपए है। 1 साल में इस कंपनी ने अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दिया है।
2021 में इस कंपनी का शेयर प्राइस का पहला टारगेट 1250 रुपए और दूसरा सेकंड प्राइस टारगेट ₹1300 रहने वाला है।
Adani Green Energy Share Price Target 2022
भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को तेजी से विकसित करने के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा के लिए भारत में नए प्रोजेक्ट बना रहा है। भारत में अपनी उर्जा नीति में पहले से काफी बदलाव किए हैं, भारत सरकार पूरे देश में सोलर ऊर्जा के द्वारा बिजली उत्पन्न करने के लिए सभी राज्य को प्रोत्साहित कर रही है। सोलर ऊर्जा संयंत्र के 90 परसेंट प्रोजेक्ट Adani Green Energy कंपनी को मिल रहे हैं।
2022 में Adani Green Energy शेयर प्राइस का पहला टारगेट 3000 रुपए रहने वाला है और दूसरा सेकंड टारगेट प्राइस 3200 रुपए रहने वाला है।
Adani Green Energy Share Price Target 2023
आपको पहले ही बता दिया गया है कि Adani Green Energy का ज्यदातर बिजनेस Renewable Energy पर कर रही है। और 2021 में Adani Green Energy Share प्राइस में वृद्धि होने के के कारण है, 2020 में इस कंपनी को भारत का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। और आगे का भी बड़े प्रोजेक्ट इसी को मिलने के उम्मीद है जिसे Adani Green Stock Price भविष्य में और देखने को मिलने वाला है।
अगर अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट २०२३ का देखा जाए तो इसका पहला टारगेट 3800 रुपये और दूसरा टारगेट 4000 रुपये रहने वाला है।
Adani Green Energy Share Price Target 2025
भारत सरकार की नई उर्जा नीति के अंतर्गत, जल्द ही सरकार सभी एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और भारत के सभी घरों के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाली है। असम का गुवाहाटी स्टेशन भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जो पूरी तरह सोलर ऊर्जा से जलता है और पांडुचेरी एयरपोर्ट पूरी तरह सोलर ऊर्जा से संचालित होता है।
भारत सरकार चाहती है कि भारत का हर एक रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा पूरी तरह सोलर ऊर्जा से संचालित हो ओर सोलर ऊर्जा से संबंधित सभी प्रोजेक्ट Adani Green Energy कंपनी को मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि इस कंपनी के पास अच्छी टेक्नोलॉजी है।
अगर बात करें तो 2025 में Adani Green Energy Share Price का पहला टारगेट 4500 रुपए और दूसरा Adani Green Energy Share Price टारगेट 4700 रुपए रहने वाला है।
Adani Green Energy Share Price Target 2030
2030 में Adani Green Energy कंपनी भारतीय बाजार में अपना एकाधिकार स्थापित कर सकती है। कंपनी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है ओर इस कंपनी में विदेशी कंपनी भी इन्वेस्ट कर रही है ओर भारत सरकार भी इस कंपनी को सोलर ऊर्जा बनाने के लिए बहुत प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Adani Green Energy कंपनी भारत की अन्य कंपनियों की हिस्सेदारी भी खरीद रही है हाल में इस कंपनी ने मुंबई छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा जीविके कंपनी की 74% हिस्सेदारी खरीद ली है और इसके अलावा इस कंपनी ने अन्य कंपनियों को भी अधिकरण किया है। 2030 में अदानी ग्रुप एनर्जी कंपनी ने 20 अरब डॉलर का निवेश करना चाहती है। 2030 में कंपनी ज्यादा अक्षय ऊर्जा को पैदा करना चाहती है।
2030 में अदानी ग्रुप एनर्जी शेयर प्राइस का पहला टारगेट 8200 रुपए रहने वाला है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹8400 तक होने कि उम्मीद की जा रही है।
Popular Post:
- गांव में पैसे कमाने के तरीके 2022
- Trading Se Paise Kaise Kamaye
- Clothes Business Ideas In Hindi
- Top Agriculture Business Ideas In Hindi
- Manufacturing Business Ideas In Hindi
क्या Adani Green Energy Share भविष्य के लिए सही है?
दोस्तों बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर भविष्य के लिए सही है या नहीं। भारत में जिस हिसाब से नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है इस हिसाब से इस कंपनी का भविष्य बहुत अच्छा होने वाला है। 2020 से इस कंपनी ने तेजी से ग्रोथ करनी शुरू की है। 2020 में इस कंपनी का शेयर मात्र ₹120 था और 2021 में इस कंपनी का शेयर प्राइस 1338 रुपए पहुंच गया। इस कंपनी को भारत के सभी बड़े सोलर प्रोजेक्ट मिल रहे हैं।
Adani Green Energy कंपनी अरबों में निवेश करके इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग, बैकवार्ड इंटीग्रेशन प्लान और सोलर एंड विंड जेनरेशन व्यापार के लिए सप्लाई चैन डेवलप करने की योजना बना रही है।
2021 में Adani Green Energy कंपनी ने भारत की एसबी कंपनी को खरीद कर,अब तक की सबसे बड़ी डील की है।
आने वाले समय में इस कंपनी का भविष्य बहुत अच्छा होने वाला है कंपनी जिस तरीके से निवेश कर रही है और नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर रहीं है और अक्षय ऊर्जा और सोलर ऊर्जा को उत्पन्न कर रही है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले समय में अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न देगी।
Latentview Analytics Share Price Target 2022, 2025, 2030
Adani Green Energy Share Price Target FAQ
Adani Green Energy Share Price Today क्या है?
आज 15 Nov 2022 के समय में Adani Green Energy Share की कीमत लगभग 2869.95 INR के बराबर है।
क्या Adani Green Energy के Share की कीमत बढ़ेगी?
जी हां, Adani Green Energy के Stocks की कीमत एक वर्ष में 3000 INR से 3200 INR तक बढ़ सकती है। हालांकि, शेयर प्राइस अनुमान इसके Share में पिछले समय के दौरान होने वाली Company Growth और उस कम्पनी के Business Model के आधार पर लगाए गए हैं। इसलिए Share Price आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल पर भी निर्भर करेगा।
क्या Adani Green Energy के स्टॉक में निवेश करना लाभदायक है?
हां, अभी देखा जाये तो इसकी शेयर अच्छी प्रदशन कर रहा है। इसके Share में लंबी अवधि के लिए कमाई की क्षमता लगभग अधिक है।
क्या Adani Green Energy के Share की कीमत कम होगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक और अभी के समय में मौजूद आंकड़ों के अनुसार इसके Share की Price कम नहीं होगी।
Adani Green Energy Share Price Target 2026 में क्या होगी?
पिछले समय में इसके Share Price में होने वाली Growth के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Adani Green Energy Share Price Target 2026 में कीमत लगभग 5460 INR के बराबर होगी ।
क्या Adani Green Energy के Share की कीमत गिर जाएगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक ऐसा नहीं होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको अदानी ग्रीन एनर्जी टुडे शेयर में उतना ही निवेश करना है, जितना आप खोने की क्षमता रखते हैं। क्योंकि लगभग सभी प्रकार के कंपनी के शेयर में भी रिस्क रहने की संभावना होती है।
अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट जानकारी में
इस लेख में आपने Adani Green Energy Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक और कंपनी के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दी गई है।
अगर आप शेयर मार्केट में Adani Green Energy कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इस लेख को अच्छे से पढ़े साथ-साथ निवेश करने से पहले इसकी Fundamental Analysis और Technical Analysis अच्छी तरह करें ताकि भविष्य में आपको Adani Green Energy Stock अच्छी कमाई कर सकते है।
आपको ध्यान रहे इस लेख में जितने जानकारी दी गई है वे टेक्निकल एनालिसिस पर दिया गया है जो की कंपनी जिस तरह से प्रदशन करेगी उसी तरह इसकी शेयर प्राइस ऊपर-नीचे होती रहेगी। कृपया करके किसी भी शेयर में निवेश करने से पहेल खुद से कंपनी के बारेमे जानकारी प्राप्त कर ले ताकि नुक्सान होने से बच सकते। धन्यवाद!
Popular Post:
Paytm Share Price Target 2022, 2025, 2030
HDFC Bank Share Price Target 2022, 2025, 2030