20 Best Recycling Business Ideas 2023 – कम निवेश के 2023 के रीसाइक्लिंग व्यापार शुरू करे

आज के समय पर प्रतिस्पर्धा से भरे बिजनेस के क्षेत्र में Recycling Business शुरू करना बहुत ही लाभदायक विचार हो सकता है, क्योंकि इसके अंतर्गत ज्यादातर मामलों में अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

अगर आप एक Recycling Business शुरू करने का विचार बना रहे हैं, तो यह बहुत ही अच्छी बात है। 

Recycling Business Ideas In Hindi - रीसाइक्लिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
रीसाइक्लिंग बिजनेस आइडियाज

लेकिन अगर आपके पास Recycling Business से संबंधित कोई Business Idea नहीं है अथवा आप Recycling Business Ideas In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं। तब आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए।

हमारी वेबसाइट टीम के द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में Best Recycling Business Ideas (In India) से संबंधित अच्छी-अच्छी बिजनेस आइडियाज बताए गए हैं, जिनकी Future में काफी Demand है और इसमें आप जल्दी सफलता हासिल कर सकते हैं।

ध्यान दे,

यदि आप अपना खुदका बिजनेस करना चाहते हैं और अपना बिजनेस कैसे करे, बिजनेस करने का तरीका क्या है और एक व्यवसाय शुरू करने के लिए किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए सभी जानकारी चाहिए तो पढ़े: Ghar Baithe Business Kaise Shuru Kare 2023 में।

यह भी पढ़े: घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा 2023 में । घर बैठे पैकिंग का काम कैसे करे?

Table of Contents

Best Recycling Business Ideas In Hindi 2023 – 20 लाभदायक रीसाइक्लिंग बिजनेस आइडियाज

इस दुनिया में व्यवसाय करने के लिए Opportunities की कमी नहीं है, अगर आप उसे सतर्कता से ढूंढते हैं। तो आसानी से Business Opportunities को Grab कर सकते हैं।

आज के समय में जब लोग Recycling Business के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, तो अक्सर देखा गया है कि उनमें से ज्यादातर अपने बिजनेस में सफल हो रहे हैं।

जैसे-जैसे लोगों की जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, वैसे वैसे वस्तुओं की खपत भी बढ़ रही है। और इसी प्रक्रिया में काफी ज्यादा मात्रा में कचरे भी फैल रहे हैं। 

अगर सही रणनीति और Recycling Process के साथ उन्हीं कचरों का उपयोग किसी संसाधन के रूप में किया जाए, तो यह अच्छा पैसा बनाने वाला व्यवसाय साबित हो सकता है।

नीचे कुछ सबसे अधिक लाभदायक और सफल Recycling Business Ideas बताए गए हैं, जिन्हें आप कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं।

1. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बिजनेस

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एक रिसर्च के मुताबिक हर साल लगभग 400 से 500 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा दुनिया के द्वारा उत्पन्न किया जाता है और इस कचरे का केवल 10 से 20% कचरे को Recycle किया जाता है और बाकी के कचरों के कारण प्रदूषण में काफी ज्यादा वृद्धि होती है।

इसलिए आपको बाकी के बचे हुए 80 से 90% प्लास्टिक कचरों को Recycle करके लाभदायक व्यवसाय तैयार करने का यह अवसर नहीं खोना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एक प्लास्टिक को काफी हद तक पुनःनिर्मित किया जा सकता है और इससे ना केवल आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं, बल्कि समाज से कचरे को भी कम कर सकते हैं।

Plastic Recycling Business की मदद से प्लास्टिक के कचरे का उपयोग करते हुए अन्य प्लास्टिक उत्पादों जैसे कि पॉलीथिन, प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के डिब्बे और प्लास्टिक से बनी हुई अन्य वस्तुओं के निर्माण किए जा सकते हैं।

हालांकि Recycling प्रक्रिया के एक निश्चित दौर के बाद एक समय ऐसा भी आता है, जब आप उस प्लास्टिक का उपयोग मानव उपयोग के लिए नहीं कर सकते हैं। 

लेकिन फिर भी उस प्लास्टिक का उपयोग सड़कों के निर्माण जैसे कार्यों के लिए करके उसका एक और लाभ लिया जा सकता है।

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने में कितना खर्च आता है?

प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्लांट बनाने में आपके 5 से 10 लाख रुपए खर्च हो सकते है इसके अतिरिक्त आपको कम से कम 3 से 35 लाख तक भुगतान करना होगा।

क्या पीईटी बोतल रीसाइक्लिंग लाभदायक है?

बाकी प्लास्टिक की तुलना में पीईटी बोतल को रीसाइकल करना आसान होता है इसलिए पीईटी बोतल रीसाइक्लिंग लाभदायक हो सकता है।

2. टायर रीसाइक्लिंग बिजनेस

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वाहनों में उपयोग किया जाने वाला टायर रबर, नायलॉन और कार्बन के मिश्रण से बना होता है। एक समय सीमा के पश्चात और काफी ज्यादा उपयोग किए जाने के कारण टायर घिस जाते हैं और फिर वे बेकार कहे जा सकते हैं।

चूंकि अगर इन टायर को जलाया जाता है, तो इससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है। इसलिए इनका सही उपयोग करने के लिए Recycling ही इसका सबसे अच्छा उपाय है। 

क्योंकि Recycling Process में इन टायरों को एक उपयुक्त तापमान पर पिघलाया जा सकता है और पुनः उपयोग करने के लायक बनाया जा सकता है।

3. बूड/ फर्निचर रीसाइक्लिंग बिजनेस

Wood /Furniture Recycling Business शुरू करना, आपके लिए बहुत ही आसान है और आप इसमें काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें सबसे पहले आप लकड़ी से बने हुए पुराने कचरों अथवा फर्नीचर को इकट्ठा कर सकते हैं और उसके बाद उसे Recycling Process की मदद से आवश्यक आकार दे सकते हैं।

अक्सर पुराने फर्नीचर देखने में खराब लगने लगते हैं, इसलिए इन्हें Recycling Process की मदद से आवश्यक आकार देने के पश्चात पॉलिश करके पुनः नया बनाया जा सकता है।

हालांकि यह व्यवसाय करने के लिए आपको पुराने फर्नीचर के साथ-साथ कुशल कारीगरों की भी आवश्यकता पड़ेगी, ताकि आप उन्हें रचनात्मक आकार में तैयार करवाके अच्छे दाम में बेच सकें।

4. पीवीसी (PVC) रीसाइक्लिंग बिजनेस

PVC के रूप में जाना जाने वाला पॉली विनाइल क्लोराइड एक सिंथेटिक और मजबूत पदार्थ है। जिसका उपयोग अक्सर पाइप और अन्य उपयोगी वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है। 

पीवीसी पदार्थों का उपचार करने के लिए सबसे पहले इसे मशीनों का उपयोग करके पिघलाया जाता है और फिर आवश्यक रूप में ढाल दिया जाता है। 

पीवीसी की एक खास बात यह है कि इनसे बने हुए पदार्थों को उपयोग के बाद Recycled किया जा सकता है और इसके लिए आपको एक उचित संयंत्र की आवश्यकता होगी।

इसके अतिरिक्त Recycling Process के द्वारा पहले से उपयोग किए गए पीवीसी को सीधे तौर पर निम्न गुणवत्ता वाले पीवीसी सामानों के निर्माण के लिए उपयोग किया जा सकता है।

कुल मिलाकर पीवीसी के क्षेत्र में भी Recycling Business के सफल होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। अगर आप इसमें रुचि रखते हैं, तो एक अच्छी व्यवसाय योजना को तैयार करने के साथ यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

5. ग्लास रीसाइक्लिंग बिजनेस

Glass Recycling Business शुरू करना भी आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक व्यवसाय विचार हो सकता है, लेकिन इसे शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप किस प्रकार के कांच को Recycle करेंगे?

चूंकि कांच के विभिन्न प्रकार होते हैं, जो कि अलग-अलग उपयोगों के लिए बनाए गए होते हैं। आप यह व्यवसाय करते हुए आवश्यकता और गुणवत्ता के आधार पर पुराने कांच को कचरे से Recycle करके नए उत्पाद बना सकते हैं।

क्रॉकरी, खिड़कियां, फर्नीचर, विंड शील्ड, मोटर वाहनों में इस्तेमाल होने वाले शीशे महंगे होते हैं। इसलिए Recycle करके नए पदार्थों के रूप में इनका निर्माण करके आप इन्हें महंगे दामों में बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

6. बैटरी रीसाइक्लिंग बिजनेस  

वर्तमान समय में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक अथवा इलेक्ट्रिकल उपकरणों में विधुतऊर्जा की सप्लाई के लिए बैटरी का उपयोग किया जाता है। चूंकि प्रत्येक बैटरी की कुछ समय सीमा होती है, जिसके पश्चात उसमें पर्याप्त विद्युत ऊर्जा की सप्लाई करने लायक ऊर्जा नहीं बचती है।

इस प्रकार की बैटरी को अक्सर लोगों के द्वारा फेंक दिया जाता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैटरी को Recycle करके पुनः उपयोग करने लायक बनाया जा सकता है।

आप चाहे तो उन बैटरी के Zinc Plates जैसे मुख्य भागों को बदल कर Recycle कर सकते है और उच्च दामों में बेच सकते हैं। 

किसी बैटरी को Recycle करने के लिए अक्सर जिन भागों को बदलने की आवश्यकता पड़ती है, उसमें से जस्ता, सीसा, चांदी, एसिड, लिथियम आयन आदि चीजें शामिल हैं।

इस प्रकार की Rechargeable Batteries का उपयोग अक्सर कारों, इन्वर्टर, कारखानों और व्यावसायिक स्थानों में किया जाता है। यह रीसाइक्लिंग आइडीया आपके लिए बेस्ट रीसाइक्लिंग बिजनेस आइडीया इन हिन्दी हो सकता है।

7. इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी रीसाइक्लिंग वाहन  

चूंकि वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहन काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और बहुत सारे लोग इनका उपयोग करने लगे हैं। 

हालांकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी से चलते हैं, लेकिन इन इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली बैटरी की एक समय सीमा होती है। इसके पश्चात वह अधिक उपयोगी नहीं रह जाती है।

battery recycling business
Electrick Battery

इसलिए आप इन वाहनों में उपयोग की जाने वाली बैटरी को Recycle करने के लिए अपना Recycling Business शुरू कर सकते हैं। चूंकि लोगों का यह मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य है, और वर्ष 2022 में दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में काफी ज्यादा तेजी देखी गई है।

तो यह बिजनेस 2023 में भी बहुत ज्यादा चलेगा इसलिए यह बिजनेस आइडीया Best Recycling Business Ideas In 2023 है। इसलिए अभी के समय में यह व्यवसाय शुरू करना, आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा।

8. टेक्स्टिल रीसाइक्लिंग बिजनेस

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उपयोग किए गए और पुराने कपड़ों को Recycle किया जा सकता है और Recycle करने के पश्चात बहुत सारे उपयोगी उत्पादों का निर्माण किया जा सकता है।

इस व्यवसाय में सबसे पहले कपड़ों को उनके प्रकार के आधार पर अलग अलग किया जाता है और उसके पश्चात विभिन्न टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है।

उसके पश्चात उन कपड़ों को Recycle करने के लिए अलग-अलग रंगों के छोटे Threading, धागों में Recycled किया जाता है। 

उसके पश्चात उन धागों का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है। जिसे बेचकर आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

9. पेपर रीसाइक्लिंग बिजनेस

Recycling Business के क्षेत्र में Paper Recycling Business Idea भी काफी ज्यादा लाभदायक विचार है, क्योंकि इसमें आप कागज के कचरों को एकत्र कर सकते हैं।

उसके बाद छोटी Recycling Units में मशीनों का उपयोग करते हुए कागजी कचरों को रीसाइकल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस व्यवसाय में अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं है।

यदि आपके द्वारा एकत्रित किए गए कागज सही स्थिति में रहते हैं, तो आप उनका उपयोग करते Paper Plates, Paper Envelopes, Paper Pockets आदि कागज से बनी हुई उपयोगी चीजों का निर्माण कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आपके द्वारा एकत्रित किए गए कागज सही स्थिति में नहीं है, तो फिर आप अन्य कागजी सामग्रियों का निर्माण कर सकते हैं। आप अपने कागज की गुणवत्ता को देखते हुए विभिन्न प्रकार के उत्पादों में उसे रीसाइकल कर सकते हैं।

10. सोलीड वेस्टस बिजनेस

Solid Wastes Recycling Business में ऐसे ठोस अपशिष्ट पदार्थों, जो अनुपयोगी होते हैं अथवा Non Biodegradable होते हैं। उन्हें रीसाइकल करने के पश्चात ठोस ईंट का आकार दिया जा सकता है।

इस व्यवसाय में सबसे पहले ठोस अपशिष्ट के कचरे का उपचार किया जाता है, जिसमें उसे कचरे के प्रकार के आधार पर अलग अलग किया जाता है और फिर उन्हें कठोर रूप से Compressed किया जाता है।

Recycling Process के पश्चात उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उसने पॉलिशिंग की जा सकती है।

11. फूड वैस्ट रीसाइक्लिंग बिजनेस

अभी आप सोच रहे होंगे कि Food Wastes को कैसे रीसाइकल किया जा सकता है, लेकिन आपके लिए इस क्षेत्र में भी काफी ज्यादा लाभदायक संभावनाएं हैं।  

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताते हैं कि बहुत सारे रेस्टोरेंट , होटल और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों में काफी मात्रा में खाद्य पदार्थ बचते हैं, जिन्हें अक्सर फेंक दिया जाता है।

लेकिन आप उन खाद्य पदार्थों को रीसाइकल करके उपयोगी बना सकते हैं। खाद्य पदार्थों को रीसाइकल करने के पश्चात आप उन्हें जानवरों के खाने के लायक बना सकते हैं।

अथवा उन खाद्य पदार्थों को Anaerobic Digester की मदद से विघटित कर सकते हैं और इसमें अपशिष्ट ठोस पदार्थ गैस में बदल जाता है, जिससे बायोगैस की प्राप्ति की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त बाकी के बचे हुए अपशिष्ट खाद्य पदार्थों को आप जैविक खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। विदेशों में यह व्यवसाय काफी फल-फूल रहा है, लेकिन इंडिया में अगर आप इसकी शुरुआत अभी से करते हैं, तो जल्दी सफल हो सकते हैं।

इस व्यवसाय में आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप बायोगैस को आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेच सकते हैं। क्योंकि वहां पर इसकी डिमांड अधिक होती है, इसके अतिरिक्त जैविक खाद को आप सिटी में भी बेच सकते हैं।

12. स्क्रैप मेटल रीसाइक्लिंग बिजनेस

आपके लिए इस व्यवसाय में सबसे अधिक लाभदायक विचार यह है कि अन्य सभी रीसाइक्लिंग बिजनेस में की तुलना में Scrap Metal Recycling Business Idea अधिक लाभदायक है।

Scrap Metals ऐसी धातु होती है, जिन्हें अक्सर उपयोग करने के बाद फेंक दिया जाता है, क्योंकि फिर वह अनुपयोगी हो जाती हैं।

लेकिन ऐसी धातुओं कोरी साइक्लिंग प्रोसेस की मदद से रीसाइकल करके धातुओं के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में Use किया जा सकता है।

Scrap Metals को रीसाइक्लिंग करने के लिए एक संयंत्र की आवश्यकता पड़ती है जिसमें आप स्क्रैप मेटल को पिघला सकते हैं और उसके बाद आप उन्हें Manufacturing Businesses को उचित दरों में बेच सकते हैं। Manufacturing Businesses Ideas In Hindi में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।

अक्सर स्क्रैप मेटल्स को पिघलाने के बाद ईंट का आकार दे दिया जाता है, ताकि उसे Manufacturing Process में आसानी से उपयोग के लिए आगे बढ़ाया जा सके। 

13. कार्टून बॉक्स रीसाइक्लिंग बिजनेस

कार्टून बॉक्स को शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन रीसाइक्लिंग बिजनेस करने के लिए इसमें भी काफी ज्यादा लाभदायक अवसर हैं। 

आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसे Recycling करने के लिए छोटे से Manufacturing Machine की और प्रोसेसिंग प्लान की आवश्यकता पड़ेगी।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Carton Box कार्डबोर्ड से बना हुआ होता है और इसका उपयोग अक्सर पैकेजिंग सामग्री के रूप में किया जाता है।

कोई भी व्यक्ति इन कार्टन बॉक्स को इकट्ठा कर सकता है अथवा किसी दूसरे व्यक्ति से यह काम करवा सकता है और फिर इसे रीसाइक्लिंग मशीन का उपयोग करते हुए  रीसाइकल किया जा सकता है।

14. ई-वैस्ट रीसाइक्लिंग बिजनेस

E-Waste को आसान शब्दों में समझा जाए तो इसे इलेक्ट्रॉनिक कचरा कहा जा सकता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं जैसे कि कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, घड़ियां, रिमोट, लैपटॉप, टैबलेट और कई अन्य चीजों से उत्पन्न कचरे शामिल होते है। 

चूंकि यह इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रकृति के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होते हैं, इसलिए इन्हें रीसाइक्लिंग प्रोसेस की मदद से रीसाइकल करके पुनः उपयोग करने लायक बनाना अति आवश्यक होता है। 

इसलिए आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए अभी के समय E-Waste Recycling Business शुरू करना बहुत ही लाभदायक विचार हो सकता है। 

चूंकि बहुत सारी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां आपके द्वारा रीसाइकल किए गए E-Waste अच्छे दामों में खरीदने के लिए तैयार रहती हैं। इसलिए यह बहुत ही लाभदायक Recycling Business Idea है।

आप काफी सस्ते दामों में Electronic Wastes को खरीद सकते हैं और उसे रीसाइकल करने के बाद उत्पाद के रूप में महंगे दामों में आसानी से बेच सकते हैं।

15. कंप्युटर रीसाइक्लिंग बिजनेस

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंप्यूटर में बहुत सारे ऐसे Parts हैं, जिन्हें रीसाइकल करके पुनः उपयोग करने के लायक बनाया जा सकता है।

कंप्यूटर से संबंधित Parts को अलग-अलग तरीके से रीसाइकल किया जाता है, जिसमें मॉनिटर के लिए अलग Recycling Process होती है और कीबोर्ड आदि जैसे अन्य भागों के लिए अलग रीसाइक्लिंग प्रोसेस होती है।

आप अपनी सुविधा अनुसार अथवा कौशल के अनुसार अलग-अलग भागों के लिए उपयुक्त रीसाइक्लिंग प्रोसेस का उपयोग करते हुए यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

इस व्यवसाय की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इसी के साथ ही खतरनाक कचरे को पर्यावरण में मिलने से रोक भी सकते है।

16. एल्युमिनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस

Aluminium Recycling Business भी काफी अच्छा और लाभदायक विनिर्माण बिजनेस आइडीया है, क्योंकि आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं और रीसाइकल करने के लिए आपको आसानी से कचरे भी मिल जाते हैं।

अक्सर Aluminium Can का उपयोग पेय पदार्थों को संग्रहित करने के लिए अथवा रिफाइंड जैसे खाद्य तेलों को संग्रहित करने के लिए बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं। 

चूंकि इन्हे अक्सर उपयोग करने के बाद फेंक दिया जाता है, जिसके कारण कचरे के रूप में इनकी उत्पत्ति बड़े पैमाने पर होती है। इसलिए आप चाहे तो उन्हे Recycling करने के लिए एक संयंत्र खोल सकते हैं और आसानी से Recycle कर सकते हैं।

विनिर्माण करने के पश्चात आप इन्हें आवश्यक आकार में ढाल सकते हैं और अन्य Manufacturers को पुनः महंगे दामों में बेच सकते हैं।

17. डोमेस्टिक वैस्टस रीसाइक्लिंग बिजनेस

चूंकि अक्सर बड़ी मात्रा में घरेलू कचरे उत्पन्न होते हैं, जिन्हें अनुपयोगी माना जाता है। लेकिन घरेलू कचरा का उपयोग करके ऐसी सामग्रियों का निर्माण भी किया जा सकता है जिन्हें उच्च दामों में बेचा जा सके!

अगर आप घरेलू कचरे को रचनात्मक तरीके से विनिर्माण कर सकते हैं, तो बोतल, कार्डबोर्ड, फर्नीचर, बिजली के सामान, पेन होल्डर, हैंगर, पेट बेड, क्रिएटिव शो पीस, फ्लावर पॉट, हैंगिंग लैंप, टेबल, चेयर आदि सामानों को उपयोगी बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। 

आप अपने इस बिजनेस को एक सफल विनिर्माण बिजनेस बना सकते है जो फ्यूचर में काफी अच्छा चलने की संभावना है।

18. वाटर रीसाइक्लिंग बिजनेस

मानव जीवन के लिए जल कितना आवश्यक है, यह तो आपको पता ही होगा। इसलिए आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि Water Recycling Business आपके लिए कितना लाभदायक हो सकता है! वाकई में इस क्षेत्र में काफी अवसर हैं, जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।

जिन स्थानों में भूजल की कमी है, आप वहां पर Water Recycling Plants स्थापित कर सकते हैं और आवश्यक जल के लिए आप अपने नजदीकी इलाके के तालाबों झीलों या नदी के अपशिष्ट जलों का उपयोग कर सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि नदियों अथवा तालाबों का पानी तो पीने के लिए सही नहीं होता है!

हालांकि आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इन अपशिष्ट जल को आप विभिन्न प्रकार की Filtering Machine, Desalination Plant तथा Chemicals के उपयोग से अथवा Reverse Osmosis का उपयोग करके उपचारित कर सकते हैं।

विनिर्माण प्रोसेस के पश्चात आप उन जलों को अतिरिक्त खनिजों के साथ पैक करके वहां की जनता को बेच सकते हैं। 

आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वॉटर रीसाइकलिंग बिजनेस अभी के समय के सबसे सफल रीसाइक्लिंग Businesses में से एक हैं और इसमें बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता है और रिटर्न अधिकतम है।

19. फार्म वैस्ट रीसाइक्लिंग बिजनेस

खेत के कचरे जैसे पराली, फसलों के अवशेष, सूखे पत्ते को साइकिल करना सबसे अधिक लाभदायक रीसाइक्लिंग बिजनेस आइडीया हो सकता है। 

क्योंकि भारतीय बाजारों में बड़े पैमाने पर बिकने वाली घरेलू प्लेटों को बनाने में पत्तियों का उपयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त पराली का उपयोग करके कागज, कार्डबोर्ड, अस्थाई रंगों और कार्टून बक्से का निर्माण किया जा सकता है।

चूंकि किसानों के द्वारा ज्यादातर मामलों में परालियों को जला दिया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है। लेकिन हाल ही के कुछ समय में किसानों के मन में इस चीज को लेकर जागरूकता फैली है, क्योंकि Farm Waste Recycling Businesses उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इसलिए आप भी आसानी से इनका चारों को इकट्ठा कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार उनका उपचार करके ऊपर बताए गए लाभदायक उत्पादों का निर्माण कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको पता दें कि बहुत सारे व्यवसाय ऐसा काम कर रहे हैं और वह किसानों से थोक में यह सारी चीजें खरीदकर उनका उपयोग रीसाइक्लिंग प्रोसेस में कर रहे हैं। जो कि आप भी आसानी से कर सकते हैं।

20. बर्तन रीसाइक्लिंग बिजनेस

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज भी घरों में उपयोग किए जाने वाले अधिकांश बर्तन स्टेनलेस स्टील, एल्यूमीनियम, पीतल, कूपर, लोहा तथा अन्य धातुओं से बने होते हैं। जिन्हें Recycling Process की मदद से पिघलाकर नए बर्तनों में ढाला जा सकता है।

यह व्यवसाय इसलिए भी लाभदायक है, क्योंकि अक्सर घरों में उपयोग होने वाले पुराने बर्तनों को फेंक दिया जाता है या फिर काफी ज्यादा सस्ते दामों में कबाड़ के रूप में बेच दिया जाता है।

जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं और संयंत्र में पिघलाकर आसानी से उनका पुनः नवीनीकरण कर सकते हैं। जिसके बाद आप चाहे तो उन्हें Utensil Manufacturing Companies को बेच सकते हैं अथवा सीधे बाजार में छोटे विक्रेताओं को थोक विक्रेता के रूप में बेच सकते हैं।

Recycling Business आइडिया से संबंधित महत्वपूर्ण बातें! 

अगर आप Recycling Business Ideas पर काम करना चाहते हैं, तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि यह व्यवसाय कैसे काम करता है? अथवा Recycling Business में उपयोग किए जाने वाले कचरों का मतलब क्या होता है?

इसके अतिरिक्त आपको यह भी पता होना चाहिए कि भविष्य में Recycling Business करने की संभावनाएं क्या है? इन सभी बातों के बारे में हमने आगे जानकारी दी है, आप उसे भी पढ सकते हैं।

Recycling Business में लाभ के अवसर क्या है? 

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या Recycling Business में सच में लाभ प्राप्त किया जा सकता है? अथवा यह बिजनेस भविष्य के लिए कितना सही है? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 1.2 बिलीयन टन कचरा उत्पन्न होता है।

इसके अतिरिक्त विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया गया है कि दुनिया के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले इस कचरे की मात्रा भविष्य में और भी आगे बढ़ती रहेगी। 

इसलिए संभावना है कि आने वाले समय में संसाधनों की कमी हो सकती है, इसलिए यदि कोई व्यक्ति इन्हीं कचरों का उपयोग करके नए संसाधनों का निर्माण करता है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि उसका व्यवसाय सफल होगा।

हालांकि पिछले एक दशक से दुनिया में कचरों को कम करने के लिए जागरूकता फैली है और बहुत सारे इंडस्ट्री से कचरों को कम करने के तरीकों पर विचार किया जा रहा है। 

जिसमें Recycling Business करने वाले व्यक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए इस बात में कोई शक नहीं कि आने वाले समय में Recycling Business अधिक सफल होंगे।

कचरा क्या है और यह Recycling Business में कैसे उपयोगी है?

अगर आसान शब्दों में समझें तो कचरा ऐसी चीज है, जिसे अक्सर लोगों के द्वारा फेंक दिया जाता है। क्योंकि कचरे का कोई उपयोग नहीं होता है!

अक्सर लोगों के द्वारा उपयोग के बाद ही पदार्थों को फेंक दिया जाता है और ये दो प्रकार के होते है। जिसमें Biodegradable Wastes और Non Biodegradable Wastes होते हैं।

Biodegradable Wastes पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है और इसमें खाद्य पदार्थ, अपशिष्ट, मल मूत्र और पौधों का अपशिष्ट आदि होते हैं, जो अधिकतर प्राकृतिक सामग्री होती है।

वहीं दूसरी ओर Non Biodegradable Waste पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है और इसमें प्लास्टिक कचरा, E-Waste, पीवीसी आदि शामिल होते हैं।

Recycling Business में कचरे को संसाधन में कैसे बदला जाता है? 

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि अगर आपके पास दिमाग है, तो आप किसी भी चीज को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और कचरे के साथ भी यही किया जाता है।

बहुत सारी ऐसी तकनीक हैं, जिनकी मदद से कचरों को आसानी से Recycle करके उपयोगी बनाया जा सकता है।

कचरो को संसाधनों में बदलने में Recycling Process बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसकी मदद से विभिन्न प्रकार के कचरों को अलग-अलग लाभदायक संसाधनों में बदल सकते हैं।

इसके लिए Recycling Businesses में कुछ पारंपरिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है और कई अन्य बिजनेस के द्वारा आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग किया जाता है, जो कचरे से धन बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं।

विडियो के द्वारा जाने Best Recycling Business कौन से है

Best Recycling Business Ideas से रिलेटेड कुछ FAQ’s

1) रीसाइक्लिंग व्यवसाय कितना लाभदायक है

रीसाइक्लिंग व्यवसाय में आप 30 से 60 पर्सेन्ट तक का मार्जिन निकाल सकते है लेकिन यह पदार्थ पर निर्भर करता है की आप किस तरह से और किस चीज को रीसाइकल कर कर रहे है।

2) क्या कम निवेश के साथ रीसाइक्लिंग बिजनेस शुरू किया जा सकता है

ज्यादातर रीसाइक्लिंग बिजनेस कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकते है जैसे – कार्टून बॉक्स का बिजनेस, पेपर रीसाइक्लिंग आदि।

3) सबसे अच्छा रीसाइक्लिंग बिजनेस कौन से है

पेपर रीसाइक्लिंग बिजनेस, वाटर रीसाइक्लिंग बिजनेस, बैटरी रीसाइक्लिंग बिजनेस और ई बैटरी रीसाइक्लिंग बिजनेस सबसे अच्छे रीसाइक्लिंग बिजनेस की लिस्ट में आते है।

Conclusion – Recycling Business Ideas In Hindi 

Recycling Businesses का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और इसमें आपको अवश्य ही सफलता मिल जाएगी। इसके लिए बस आपको इतना करना है कि अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले एक लाभदायक व्यवसाय योजना अवश्य तैयार करें।

हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताए गए Recycling Business Ideas पसंद आए होंगे और हमें पूरा विश्वास है, यदि आप अपना खुद का Recycling Business शुरू करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए Recycling Business Ideas आपके बिजनेस को शुरू आपकी मदद करेंगे।

इसी तरह के लाभदायक Business Ideas के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग के दूसरे Articles को पढ़ते रहे।

3 thoughts on “20 Best Recycling Business Ideas 2023 – कम निवेश के 2023 के रीसाइक्लिंग व्यापार शुरू करे”

  1. Anpadh ladki Hun main Ghar baithe packing ka kam karna chahti hun maja Na Ho Swati Raju atmalwada gadewadi Rana taluka ahmedpur

    Reply

Leave a Comment