Indian Share Market में कई सारे Monopoly Company है जो अपने Shareholder को अपने अच्छी रिटर्न देता आ रहा है। यदि आप ऐसे ही कुछ Monopoly Stock में निवेश करते है तो आप कम समय में अच्छी कमाई कर सकते है। उन Monopoly Company में से एक IEX यानि Indian Energy Exchang है। अगर आप India Energy Exchange Share में निवेश करने कि सोच रहे है तो उसे पहले आपको IEX Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक कि पूरी एनालिसिस जानना जरुरी है।

इस लेख में Share Price Of IEX का टेक्निकल विश्लेषण करने IEX Share Price Target Short-Term और Long-Term में क्या रहने वाला है और कब इसमें निवेश करना चाहिए सभी जानकारी दिया गया है।
अगर आप 2022 में Indian Energy Exchange Company के शेयर खरीदने की सोच रहे हैं तो और कंपनी का तकनीकी विश्लेषण करना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है, इस आर्टिकल में आपको IEX Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी कंपनी की तकनीकी विश्लेषण के आधार पर ही दी जाएगी।
Popular Post:
Suzlon Share Price Target 2022, 2025, 2030
IEX Share Price Target Overview
IEX कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर आधारित पावर ट्रेडिंग एक्सचेंज का काम करती है और इस कंपनी को केंद्रीय विद्युत नियामक बोर्ड द्वारा नियंत्रित किया जाता है। 27 अक्टूबर 2017 को इस कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था और तब इस कंपनी का शेयर प्राइस 156 रुपए था।
यह कंपनी पावर एक्सचेंज इलेक्ट्रॉनिक खरीदने और बेचने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म लोगों को प्रदान करती है और इस क्षेत्र में इस कंपनी का एकाधिकार स्थापित है।
Type | Common Stock |
Exchange | BSE LTD |
Country Name | India |
Sector | Financial Services |
Industry | Capital Markets |
Website | https://www.iexindia.com/ |
IEX Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Years Targets | Share Price Target Of Indian Energy Exchange |
2022 (Target-1) | Rs.500 |
2022 (Target-2) | Rs.650 |
2023 (Target-1) | Rs.700 |
2023 (Target-2) | Rs.870 |
2025 (Target-1) | Rs.1000 |
2025 (Target-2) | Rs.1050 |
2030 (Target-1) | Rs.1300 |
2030 (Target-2) | Rs.1600 |
IEX Share Price Target 2021
इस कंपनी का पावर इलेक्ट्रिक एक्सचेंज सेक्टर में अभी तक एकाधिकार स्थापित है। एकाधिकार होने के कारण यह कंपनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दे सकती है।
पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग सेक्टर में इस कंपनी को टक्कर देने वाली अन्य कंपनी अभी तक मार्केट में नहीं आई है और जब किसी कंपनी का किसी सेक्टर में एकाधिकार रहता है तो उस कंपनी के बिजनेस में हमेशा वृद्धि देखने के लिए मिलती है, अगर बिजनेस में वृद्धि होगी तो कंपनी शेरहोल्डर को अच्छा रिटर्न भी देगी।
महामारी के समय इस कंपनी के शेयर प्राइस में बहुत कम नाम मात्र की गिरावट देखने के लिए मिली है कंपनी ने महामारी के समय की कंपनी को स्थिर बना कर रखा था और एक बात से हम अनुमान लगा सकते हैं कि कंपनी आगे हमें अच्छा रिटर्न दे सकती है।
2021 में इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 793 रुपए रहने वाला है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 800 रूपए तक रहेगा।
IEX Share Price Target 2022
Indian Energy Exchange Company शेयर प्राइस ने बहुत ही कम समय में अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दिया है। बहुत सारी न्यूज़ में इस कंपनी के बारे में अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी ने फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग पर प्रवेश किया है जिसके कारण कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि हुई है।
2022 में Indian Energy Exchange Company कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 500 रूपए रहने वाला है दूसरा टारगेट प्राइस 650 रूपए उम्मीद की जा सकती है।
IEX Share Price Target 2023
दोस्तों इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दिया है और इसका सबसे बड़ा कारण कंपनी का एकाधिकार है क्योंकि पावर इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग सेक्टर में अन्य कोई कंपनियां अभी तक सामने नहीं आई है। यदि आप India Energy Exchange Share में शोर्ट यानि एक या दो साल के लिए भी IEX Share Price Today के हिसाब से निवेश करते है तो आपको अच्छी रिटर्न दे सकती है।
अगर India Energy Exchange Share Target 2023 में देखा जाए तो इसका पहला टारगेट 700 रूपए और दूसरा टारगेट 870 रूपए देखने को मिल सकता है।
IEX Share Price Target 2025
अगर किसी कंपनी का किसी सेक्टर में एकाधिकार हो तो उस कंपनी को भविष्य में बहुत अधिक फायदा होता है, अगर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडिंग के सेक्टर में अन्य कोई कंपनी आती है तो उस कंपनी को मार्केट में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लिए 2 साल तक तो लग जाते हैं। मार्केट में पावर इलेक्ट्रिसिटी डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इसके कारण इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में तेजी देखने के लिए मिल रही है। मार्केट में इसी तेजी के कारण IEX Share Price में भी वृद्धि हो रही है।
जैसे-जैसे भारतीय लोग पावर और इलेक्ट्रिक ट्रेडिंग का यूज़ ज्यादा करने लगेंगे तो मार्केट में इसकी मांग बढ़ने लगेगी और इस मांग की पूर्ति करने के लिए भारत में अभी तक सिर्फ एक ही प्लेटफार्म है और Indian Energy Exchange Company अपने बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेगी।
India Energy Exchange Share Target 2025 में पहला टारगेट 1000 रूपए और दूसरा टारगेट 1050 रूपए तक रहने वाला है।
IEX Share Price Target 2030
पावर और इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग को आसान बनाने के लिए कंपनी बहुत सी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है। यदि आप इसमें लम्बे समय के लिए शेयर होल्ड करते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।
भारत सरकार के तरफ से भी सोलर ऊर्जा के उत्पादन में ज्यादा रुचि दिखा रही है, आने वाले समय में लोग सोलर ऊर्जा से ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करेंगे और सोलर ऊर्जा को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के लिए भारत में अभी तक मात्र एक ही IEX ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। लोग इस प्लेटफार्म के जरिए ही पावर इलेक्ट्रिक सिटी को बाय ओर सेल कर सकते हैं।
इसके कारण इस कंपनी को आने वाले समय में बहुत ज्यादा फायदा होगा और यह अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न देने में सफल भी रहेगी। इस कंपनी से जितना ज्यादा लोग ट्रेडिंग करेंगे उतना ही कंपनी को रेवेन्यू प्राप्त हुआ और कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।
2030 में IEX Share Price पहला Target 1300 रूपए रहने वाला है और दूसरा सेकंड प्राइस टारगेट 1600 रुपए रहने वाला है।
क्या IEX Share भविष्य के लिए सही है?
आप सभी के मन में प्रश्न आ रहा होगा कि क्या यह भविष्य के लिए शेयर प्राइस सही रहेंगे या फिर यह शेयर प्राइस अच्छा रिटर्न दे पाएंगे।
दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दूं कंपनी की तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कंपनी का पावर इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग सेक्टर में एकाधिकार होने के कारण यह कंपनी अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दे रही है और भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस में भारी वृद्धि देखने के लिए भी मिल सकती है।
कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी का यूज कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पावर इलेक्ट्रिसिटी ट्रेडिंग की ओर आकर्षित किया जाए। IEX कंपनी में अभी तक कंपनी के पास किसी का भी कर्जा नहीं है और इस कंपनी को खुद भारतीय विद्युत नियंत्रण बोर्ड नियंत्रित कर रहा है।
IEX Share में निवेश को लेकर Risk क्या है?
अगर आईईएक्स शेयर रिस्क कि बात करें तो इसमें रिस्क अभी तक देखी नहीं दे रहा है क्योंकि जिस कंपनी के पास ज्यदा कर्ज होते है उसमे निवेश करना घाटे का सौदा होता है लेकिन India Energy Exchange Share में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।
यहाँ तक कि भारत एक देवेलोपिंग कंट्री है और और कुछ सालों में पॉवर की डिमांड काफी बढ़ने वाला है जो आईईएक्स ही पूरा करेंगा और आपको पता है Indian Energy Exchange एक Monopoly Company है जिसके मोकाबले अभी कोई कंपनी कड़ी उतरी नहीं है। आप चाहे तो अभी से इसमें निवेश कर सकते है।
Disclaimer:- यह लेख सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।
AIEX Share Price Target FAQ
IEX Share Price Price Today क्या है?
आज 15 April 2022 के समय में IEX Share Price की कीमत लगभग 235 INR के बराबर है।
क्या IEX Share Price के Share की कीमत बढ़ेगी?
जी हां, IEX Share Price के Stocks की कीमत एक वर्ष में 500 INR से 650 INR तक बढ़ सकती है। हालांकि, शेयर प्राइस अनुमान इसके Share में पिछले समय के दौरान होने वाली Company Growth और उस कम्पनी के Business Model के आधार पर लगाए गए हैं। इसलिए Share Price आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल पर भी निर्भर करेगा।
क्या IEX Share Price के स्टॉक में निवेश करना लाभदायक है?
हां, अभी देखा जाये तो इसकी शेयर अच्छी प्रदशन कर रहा है। इसके Share में लंबी अवधि के लिए कमाई की क्षमता लगभग अधिक है।
क्या IEX Share Price के Share की कीमत कम होगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक और अभी के समय में मौजूद आंकड़ों के अनुसार इसके Share की Price कम नहीं होगी।
IEX Share Price Target 2026 में क्या होगी?
पिछले समय में इसके Share Price में होने वाली Growth के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि IEX Share Price Price Target 2026 में कीमत लगभग 800 INR के बराबर होगी ।
क्या IEX Share Price के Share की कीमत गिर जाएगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक ऐसा नहीं होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपको आईईएक्स टुडे शेयर में उतना ही निवेश करना है, जितना आप खोने की क्षमता रखते हैं। क्योंकि लगभग सभी प्रकार के कंपनी के शेयर में भी रिस्क रहने की संभावना होती है।
आईईएक्स शेयर प्राइस टारगेट की जानकारी में
आपने आजकी लेख में IEX Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी कंपनी के तकनीकी विश्लेषण और कंपनी आने वाले समय में जिस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने वाली है उसके आधार पर आपको जानकारी प्रदान की गई है।
अगर आपको IEX यानि India Energy Exchange Share में निवेश करना है तो सबसे पहले इसकी Fundamental Analysis और Technical Analysis खुद से जरुर करें। उसके बाद जब लगे इसकी शेयर खरीदना चाहिए उसे भादी मात्रा में ख़रीदे और जब लगे अच्छे प्रॉफिट हो रहा है तो उसे बेच दे।
इस तरह से दुसरे शेयर में भी कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। sharepricetargets.com पर सभी कंपनी की शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी देता या रहा है। इसलिए अपने ब्राउज़र में Bookmark कर ले और जिस कंपनी निवेश करने की योजना बना रहे है उसके बारे में पढ़ कर निवेश करें।