नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Laxmi Organic Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 2022 में बहुत से लोगों ने Laxmi Organics कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किया होगा या कंपनी के शेयर की कुछ हिस्सेदारी खरीदी होगी।
लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स शेयर प्राइस टारगेट कंपनी का तकनीकी विश्लेषण करके और कंपनी की भविष्य की रणनीति के आधार पर इस आर्टिकल में आपको सभी टारगेट के बारे में जानकारी दी जाएगी।

शेयर मार्केट से भविष्य में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके मन में Laxmi Organic कंपनी का शेयर को खरीदने का विचार आ रहा होगा क्योंकि इस कंपनी के शेयर ने अपनी शुरुआती दिनों में अपने शेयर होल्डर को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है इसलिए बहुत से इन्वेस्टर Laxmi Organics Share में इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
Laxmi Organic Share Overview
Laxmi Organic कंपनी भारत की सबसे बड़ी इथाइल एसिटेट बनाने वाली सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है।
कंपनी भारत में डॉ रेड्डी जैसे अन्य लैब को अपने प्रोडक्ट को सप्लाई करती है। वाय सी पी एल का अधिकरण करने के बाद कंपनी ने 92 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए हैं।
Laxmi Organic कंपनी की स्थापना 1989 में हुई है।
25 मार्च 2021 को कंपनी ₹186 शेयर मार्केट में लिस्ट में जबकि आईपीओ में कंपनी का शेयर प्राइस 140 निर्धारित किया गया था। कंपनी का टोटल मार्केट कैप 11,538 करोड़ रुपए है। Laxmi Organics ने 2021 में सितंबर में अपनी क्वार्टर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें कंपनी का टोटल रेवेन्यू 608.09 करोड रुपए और टोटल नेट इनकम 14.57 करोड़ रुपए हैं।
Laxmi Organic Share Price Target 2022, 2023,2025, 2030 Table
Years Targets | Share Price Target Of Laxmi Organic |
2022 (Target-1) | Rs. 540 |
2022 (Target-2) | Rs. 650 |
2023 (Target-1) | Rs. 700 |
2023 (Target-2) | Rs. 780 |
2025 (Target-1) | Rs. 960 |
2025 (Target-2) | Rs.1050 |
2030 (Target-1) | Rs. 2000 |
2030 (Target-2) | Rs. 2150 |
Laxmi Orgnics Share Price Target 2022
Laxmi Orgnics कंपनी के बिजनेस मैनेजमेंट बहुत ज्यादा मजबूत है। कंपनी पूरे भारत के लैब को दवा बनने वाले एसिड को उपलब्ध करवाती है। कंपनी की लिस्ट में डॉक्टर रेडी जैसे बड़े लैब के नाम शामिल है।
कंपनी का व्यापार भारत के अलावा सिंगापुर, नीदरलैंड, चीन, रसिया और अमेरिका जैसे देशों में भी है कंपनी अपने उत्पादन को विदेशों में भी सप्लाई करती है जिसके कारण कंपनी को हर साल प्रॉफिट होता है।
शेयर मार्केट विशेषज्ञ Laxmi Orgnics Share मान रहे हैं कंपनी का भारत में एथनॉइसी एसिड मैन्युफैक्चरिंग में 60% एकाधिकार है और यह कंपनी आगे आने वाले समय में अपने बिजनेस को और आगे ले जाएगी।
2022 में Laxmi Orgnics Share Price Target ₹540 और दूसरा टारगेट प्राइस ₹650 की उम्मीद की जा सकती है।
Laxmi Orgnics Share Price Target 2023
अगर कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो एसिड का प्रयोग सबसे ज्यादा दवा बनाने वाली लैब में किया जाता है। भारत में सबसे बड़ी लैब डॉ रेड्डी लैब है डॉ रेड्डी लैब अपने प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई करती है और कंपनी को सबसे ज्यादा एसिड का प्रोडक्ट Laxmi Orgnics कंपनी सप्लाई करती है।
Laxmi Orgnics कंपनी ने 2021 में वाईसीपीएल कंपनी का अधिग्रहण करके 92 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे। कंपनी लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है।
2023 में Laxmi Orgnics Share Price Target ₹700 और दूसरा टारगेट प्राइस ₹780 पर जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
Laxmi Orgnics Share Price Target 2025
Laxmi Orgnics कंपनी को बिजनेस में सबसे बड़ा बेनिफिट मिलता है कि कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में पूरे साल बनी रहती है कोरोनावायरस जैसे समय में भी कंपनी की इनकम में वृद्धि देखी गई है इसका सबसे बड़ा कारण यहां है कि महामारी के समय कुछ दवा की डिमांड सबसे ज्यादा थी।
भारत में जितने दवा बनाने वाली लैब है दवा बनाने के लिए जिस एसिड का प्रयोग होता है उसकी सप्लाई सिर्फ Laxmi Orgnics कंपनी करती है।
2025 में Laxmi Orgnics Share Price Target ₹960 दूसरा टारगेट प्राइस ₹1050 पार जाने की उम्मीद की जा सकती है।
Laxmi Orgnics Share Price Target 2030
Laxmi Orgnics कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में अपने बिजनेस को मजबूत बनाने के लिए और इंटरनेशनल कंपनी को टक्कर देने के लिए लगातार इन्वेस्ट कर रही है। 2021 में कंपनी ने 90 करोड़ का इन्वेस्ट किया था जिससे आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ देखी जा सकती है।
कंपनी की बिजनेस मॉडल की बात करें तो कंपनी का मॉडल सिर्फ एक ही सेक्टर में काम कर रहा है और कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट भी बहुत मजबूत है।
2030 में Laxmi Orgnics Share Price Target ₹2000 और दूसरा टारगेट प्राइस 2150 रुपए पर जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
क्या Laxmi Orgnics Share भविष्य के लिए सही है?
Laxmi Orgnics कंपनी मार्च 2021 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी, कंपनी का शुरुआती दिनों में शेयर प्राइस ₹164 था और नवंबर 2021 में कंपनी का शेयर प्राइस ₹500 के पार पहुंच गया।
शेयर मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि Laxmi Orgnics Share भविष्य के लिए बिल्कुल सुरक्षित है क्योंकि यह कंपनी दवा के लिए एसिड बनाने वाली भारत की एकमात्र मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है इसके अलावा कंपनी में खास बात यह है कि कंपनी का बिजनेस इंटरनेशनल मार्केट पर बहुत पहले से चल रहा है कंपनी रेवेन्यू प्रॉफिट के मामले बहुत ज्यादा मजबूत है, कंपनी का बिजनेस रूल्स, अमेरिका, सिंगापुर, चाइना और नीदरलैंड जैसे देशों में है।
कंपनी को मार्च 2021 में 127 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के शेयर को भविष्य तक रखने का फायदा यह है कि कंपनी ने जो आईपीओ के माध्यम से पैसा जुटाया था कंपनी उस पैसे का प्रयोग अपने बिजनेस के आगे बढ़ाने के लिए करने वाली है जिससे आने वाले समय में कंपनी के उत्पादन में वृद्धि होगी और कंपनी प्रोडक्ट को विदेशों में निर्यात कर सकती है।
Laxmi Orgnics Share में Risk क्या है?
कुछ शेयर मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि इंटरनेशनल मार्केट में दवा के लिए एसिड का निर्माण वाली कंपनियों में शानदार प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें कंपनी को टक्कर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी अमेरिकन कंपनी है और दूसरी तरफ उत्पादन में कंपनियों की लागत में वृद्धि देखी गई है प्रोडक्ट के उत्पादन से लेकर सप्लाई तक 2021 में सभी कंपनियों के खर्च में अधिक वृद्धि देखी गई है।
आने वाले समय में कंपनी को इंटरनेशनल मार्केट में टक्कर मिलने से कंपनी के व्यापार में बहुत फर्क पड़ता है अगर कंपनी की इनकम घटती है तो कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट जरूर आएगी।
इंटरनेशनल मार्केट के अलावा आने वाले समय में एसिड बनाने वाली कई कंपनियां भारत में भी स्थापित हो सकती हैं जो Laxmi Organics कंपनी को टक्कर दे सकती हैं। 22 वी सदी में कंपनी के अधिक प्रतियोगियों होने के कारण कंपनी के शेयर प्राइस में रिस्क आ सकता है।
Disclaimer:- यह लेख सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।
Conclusion: Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
इस आर्टिकल में आज आपको Laxmi Organics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के पूरी जानकारी कंपनी का तकनीकी विश्लेषण करके और कंपनी के पिछले साल के आंकड़ों को देखकर बताई गई है।
अगर आप लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स शेयर प्राइस टुडे पर निवेश करना चाहते है तो आप खुद से एक बार कंपनी की Fundamental Analysis और Technical Analysis जरुर करे।