Small Manufacturing Business In Hindi 2023: आज बिजनेस का दौर चल रहा है और लोग बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते भी है। लेकिन अधिक Investment के कारण वे शुरू नही कर पाते है और यह भी सोचते है कि स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से अच्छा पैसा नही कमा सकते है।
लेकिन यह सोचना बिल्कुल गलत है क्योंकि वर्तमान में कई Small Manufacturing Business Ideas In India है और इन बिजनेस को आप Low Investment पर शुरू कर सकते हैं।
यदि आप अभी तक सबसे अच्छा विनिर्माण व्यवसाय कौन सा है के बारे में ढूंढ रहे है तो आपकी रेसेसर्च आज खत्म होने वाली क्योंकि आज के पोस्ट में आप Best Manufacturing Business आइडियास के बारे में जानेगे।

इस आर्टिकल में “Manufacturing Business Ideas In Hindi” टॉपिक पर विस्तृत चर्चा करेंगे। यहां पर हमने बताया है कि आप किस तरह मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया शुरू कर सकते है और कितने Investment की आवश्यकता होगी।
ये Small Manufacturing Business Ideas In India In Hindi जैसे: कागज, खाने के प्रोडक्टस, मोमबत्ती, रबड़, कृषि उद्योग और चमड़ा उत्पाद आदि से संबंधित है।
आजकल Small Scale Manufacturing Business भी काफी अच्छी कमाई करके दे रहा है। खासकर जिन लोगों ने Home Manufacturing Business Ideas पर काम किया है वे कुछ ही दिन में अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया है।
आइये उन बेहतरीन मैन्युफैक्चरर बिज़नेस आईडिया इन हिंदी में जाने है।
अपना बिजनेस कैसे करें?,
यदि आप पहले से छोटा बिजनेस प्लान बना चुके है या नया बिजनेस प्लान बनाना चाहते है और एक बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है Step-By-Step जानकारी चाहिए तो पढ़े: New Business Kaise Kare In Hindi 2022. इसमें अपना बिजनेस कैसे शुरू करे सभी स्टेप्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है।
इन जरुरी आर्टिकल को पढना चाहिए:
Manufacturing Business Ideas In Hindi 2023 – बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया
जैसा की हम जानते है कि हर बड़े बिजनेस की शुरूआत छोटे बिजनेस से होती है, अत: आप इन बिजनेस आइडियाज के आधार पर बिजनेस शुरू कर सकते है और इन Small Scale Manufacturing Business Ideas (In Hindi) को धीरे-धीरे Big Manufacturing Business में बदल सकते है।
- Small Business Ideas
- Low Investment Ideas
- Success Challenge (Competition)
निम्नलिखित सभी आइडियां उपरोक्त तीन विशेषताओं पर आधारित है।
#1: पापड़ बनाने का बिजनेस आइडिया
इस बिजनेस को काफी आसानी से घर पर शुरू किया जा सकता है और इसमें बिल्कुल Low Investment की जरूरत होती है। इस व्यवसाय को महिलाएं बहुत अच्छे से घर पर कर सकती है। ध्यान रहे कि यह बिजनेस भी आपको बहुत सारा पैसा दे सकता है।
जो महिलाये घर बैठे बिजनेस करना चाहती है वे पापड़ बनाने के बिजनेस पर काम करना शुरू कर सकती है।
वर्तमान में ऐसे कई उदाहरण है, जिसमें महिलाओं के समूह ने इसी पापड़ बिजनेस को छोटे पैमान पर शुरू किया और आज उनका प्रसिद्ध ब्रांड बन चुका है। इसका एक जीता जागता और ताजा उदाहरण “लिज्जत पापड़” है।
पापड़ एक पाचक पदार्थ होने के कारण इसकी मांग भी काफी होती है, जिसका इस्तेमाल प्रमुख भोजन एवं स्नैक्स आदि के रूप में बड़ी मात्रा पर किया जाता है।
जब आपका बिजनेस अच्छा चलने लगे तब आप पापड़ बनाने वाली मशीन ले सकते है, पापड़ बनाने वाली मशीन की कीमत क्या है यह जानने के लिए आप online या Offline मार्केट का सहारा ले सकते है। जहां आपको मशीन सस्ती मिले वहाँ से आप पापड़ बनाने वाली मशीन खरीद सकते है।
#2: ब्रेड बनाने का बिजनेस आइ़डिया
मनुष्य सुबह के नाश्ते के अलावा विभिन्न पकवानों में ब्रेड का इस्तेमाल करता है। ब्रेड सबसे मशहूर उत्पाद है, जिसका उपयोग पिछले अनेक वर्षों से किया जा रहा है। आज मार्केट में ब्रेड की कई नई वेराइटी आ चुकी है, जैसे Brown ब्रेड, White ब्रेड, Sandwich ब्रेड आदि।
आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत कम निवेश की जरूरत पड़ती है।
हालांकि आप काम को जल्दी समाप्त करने के लिए ब्रेड मेकिंग मोल्ड, ओवन माइक्रोवेव, आटा मिक्सर मशीन आदि के लिए भी निवेश कर सकते है अन्यथा हाथ के द्वारा भी यह बिजनेस किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:
Kapde Ka Business Kaise Kare In Hindi – Top 10 कपड़े का बिजनेस आइडिया जिसे अच्छी प्रॉफिट मिल सकता है
#3: सेनेटरी पैड का बिजनेस आइडिया
अगर आपने अकक्ष्य कुमार की फिल्म “पैडमेन” देखी है, तो आपको पता होगा कि सेनेटरी पैड कितना जरूरी होता है। यह विशेष तौर पर महिलाओँ के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा उत्पाद होता है, हालांकि वर्तमान में पैड का इस्तेमाल बच्चों के लिए बनाए जाते है।
इस बिजनेस को महिलाएं आसानी से शुरू कर सकती है और घर पर शुरू कर सकते है। यह एक Medium Scale Manufacturing Business Idea है।
अगर निवेश की बात करे तो इसके लिए कुछ मैन्युफैक्चरिंग मशीन और कोटन की आवश्यकता होती है। हालांकि मशीनों के लिए ज्यादा पैसे नही लगते है। सेनेटरी पैड की पैकिंग के लिए पैकेट की भी आवश्यकता होगी।
सेनेटरी पैड मेकिंग मशीन प्राइस गूगल पर सर्च करके देख सकते है।
#4: फर्नीचर बनाने का बिजनेस
फर्नीचर भी हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है और यह मनुष्य के जीवन को सरल बनाता है। आज फर्नीचर के बिना घर भी अधुरा लगता है।
फर्नीचर के द्वारा घर को सजाया और व्यवस्थित किया जा सकता है। इसलिए आज भी इनकी डिमांड काफी अच्छी है। हालांकि इस मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए निवेश की जरूरत होगी।
फर्नीचर का बिजनेस काफी अच्छा है, जिसे छोटे से बड़े पैमाने पर बना सकते है। इस बिजनेस में आपको मजदूरों और मशीनों की जरूरत पड़ेगी। मशीनों की जगह आप हाथ वाले औजारों का उपयोग कर सकते है।
#5: जींस बनाने का बिजनेस आइडिया
आज पश्चिमी देशों की फैशन (जींस) भारत में पहुच चुकी है, लड़का और लड़की दोनों ही जींस को काफी पसंद करते है।
यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है यह 2023 में एक अच्छा Big Manufacturing Business Idea हो सकता है। इसके लिए मजदूर, मशीन, भूमि और कारखाने की जरूरत होती है और इसे शुरू करने के लिए एक अच्छे बिजनेस प्लान की भी जरूरत होती है।
बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको लगातार आने वाले फैशन का अवलोकन करना होगा। यदि आप जींस बना नहीं सकते है तो आप हॉल सेल से जींस ले सकते है और उस सेल करके अपना प्रॉफ़िट निकाल सकते है यह भी एक अच्छा Reselling Business Idea है।
#6: खिलौना बनाने का बिजनेस आइडिया
खिलौने की हर साल मांग बनी रहती है, क्योंकि खिलौने बच्चों की पसंदीदा वस्तु होती हैं। वर्तमान मिट्टी से प्लास्टिक खिलौने बनाये जा रहे है, और अब इलेक्ट्रॉनिक खिलौने भी आ चुके है।
आप खिलौने बनाने का बिजनेस कर सकते है, इसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है। बस आपको मार्केट को अच्छे से समझना होगा की मार्केट में सबसे ज्यादा खिलौने किस टाइप के सेल हो रहे है।
आप कम निवेश वाले आउटडॉर खिलौने बना सकते है, और नये आइडिया के लिए आप गुगल या यूट्यूब की मदद ले सकते है। ध्यान रहे की खिलौने के लिए ज्यादा लोग ब्रांड नही देखते है इसलिए आप आसानी से इस बिजनेस में आ सकते है।
#7: पेपर कप-प्लेट का बिजनेस आइडिया
वर्तमान में पार्टी, जन्मदिन, वर्षगाँठ और शादी जैसे सम्मारोह में पेपर के बने कप-प्लेट (डिस्पोजल कप प्लेट) का इस्तेमाल काफी अधिक होता है।
कुछ समय पहले प्लास्टिक कप प्लेट का इस्तेमाल होता था, लेकिन पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पेपर कप-प्लेट इस्तेमाल सही है।
इस बिजनेस के लिए आपको एक मशीन और कच्चे माल (कागज) की जरूरत पड़ेगी। पेपर कप-प्लेट बिजनेस को घर पर शुरू कर सकते है। बस इसके लिए आपको पेपर कप प्लेट बनाने की मशीन खरीदनी होगी जो की ज्यादा महंगी नहीं होती है।
#8: आचार का बिजनेस आइडिया
यह भी एक अच्छा Top Factory Business Ideas In Hindi की लिस्ट में आती है, जिसे घर पर Low Investment पर शुरू कर सकते है। गांव में चलने वाला बिजनेस पर काम करना चाहते है तो आचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।
हालांकि गांव और छोटे शहरों में आचार लोग स्वयं बना लेते है, लेकिन बड़े शहरों की अधिकतर जनसंख्या बाजार से आचार खरीदती है। इसके अलावा होटल, पार्टी, और शादी सम्मारोह में भी आचार की मांग बहुत ज्यादा होती है इसलिए यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
आचार की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, इसलिए आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अगर Investment को देखे तो आचार का कच्चा माल आसानी से अच्छी लागत पर मिल जाता है और इसके अलावा प्लास्टिक डिब्बों और लेबल्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि इसमें काफी कम Investment होता है।
इसे पढ़े:
Bakery Shop Business Kaise Kare In Hindi – अपना बेकरी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें?
30+ Food Business Ideas In Hindi 2022 – बेहतरीन खाद्य व्यापार विचारों जिसे आज ही शुरू करें?
#9: बिस्कुट बनाने का बिजनेस आइडिया
यह एक Medium Scale Manufacturing Business Idea है, जिसमें आपको मशीनों के लिए कुछे पैसे Invest करने पड़ेंगे। हालांकि वर्तमान में बिस्कुट बनाने के लिए कई प्रकार की मशीने उपलब्ध है और इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा भी अधिक है।
लेकिन आप इस बिजनेस को नये तरिके से शुरू कर सकते है, मतलब बिस्कुट को नये टेस्ट या नये सेप में बना सकते है। इसके अलावा टोस्ट, ब्रेड जैसे प्रोडक्ट भी बना सकते है।
#10: मसाले पाउडर का बिजनेस आइडिया
जींदगी में मसालों का अहम् योगदान है और भारतीय मसाले मनुष्य की अनेक रोगों से रक्षा भी करते हैं। भारतीय मसालो की मांग भारत के अलावा अन्य देशों में भी है। यह एक Small Manufacturing Business Idea है, जिसें आसानी से कम निवेश पर शुरू कर सकते है।
यदि आप मसाले बिजनेस इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना चाहते है तो में आपको बता दूँ की इस बिजनेस को आप 7 से 10 हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस में किसानों से कच्चा माल खरिद कर उन्हे पीसना है और खुद का ब्रांड देकर बाजार में बेंचना होता है। ध्यान दे कि इस बिजनेस में भी कापी प्रतिस्पर्धा होगी, अत: अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता अच्छी बनाए रखे।
#11: मोमबत्ती का बिजनेस आइडिया
मोमबत्ती का बिजनेस भी साबुन बिजनेस के समान ही है, हालांकि कुछ जगह पर इसकी मांग कम होती है। लेकिन आप अपने इलाके का विश्लेषण करने के बाद इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
मोमबत्ती का इस्तेमाल घरों में उजाले के अलावा रैलियों, त्योहारों, और जन्मदिवसों पर सजावट के लिए किया जाता है।
इसमें भी काफी कम निवेश की जरूरत होती है, और इस बिजनेस को हाथ से या मशीनों से किया जा सकता है। इसका कच्चा माल भी काफी सस्ता मिल जाता है।
यदि हम मोमबत्ती बनाने की मशीन की कीमत की बात करे तो आपको 50,000 से 1 लाख रुपए के बीच में एक अच्छी मोमबत्ती बनाने वाली मशीन मिल सकती है।
इसे पढ़े:
20+ Best Recycling Business Ideas 2022 – कम निवेश के 2022 के रीसाइक्लिंग व्यापार शुरू कैसे करे?
#12: अगरबत्ती का बिजनेस आइडिया
अगरबत्ती की उपयोगिता को आप जानते ही होंगे कि इसकी देशभर में होती है। आज अगरबत्तीयों का निर्माण भारतीय कंपनीयों के अलावा विदेशी कंपनीयां भी कर रही है और उन्हे भारत में बेंच रही है। हालांकि इस बिजनेस में भी प्रतिस्पर्धा अधिक है।
लेकिन अगर आपकी अगरबत्ती ग्राहको को अच्छी खुशबू और अच्छी क्वालिटी देने सफल होती है तो आपका बिजनेस भी सफल होगा। Investment की बात करें तो यहां पर कुछ कच्चे पदार्थ और लकड़ियों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए बहुत कम निवेश लगता है।
#13: साबुन बनाने का बिजनेस आइडिया
आज अलग-अलग उद्देश्य से साबुन का निर्माण होता है, जैसे कपड़े धोने का, नहाने का, हाथ धोने का साबुन आदि। और इन साबुन की जरूरत सभी जगह पर होती है।
Small Scale Manufacturing Business के लिए यह एक अच्छा Idea है, हालांकि इस बिजनेस में आपको कई प्रतियोगीयों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा है तो आप इस बिजनेस में आसानी से जम सकते है।
साबुन का निर्माण मशीन और मैन्युअल (हाथों से) किया जा सकता है। आप अपने निवेश के आधार पर कोई भी विकल्प ले सकते है औऱ कम निवेश पर बिजनेस शुरू कर सकते है।
ध्यान रहे कि अगर आपके Soap की क्वालिटी एवं कीमत सही है तो आप बहुत जल्दी बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते है।
#14: सीमेंट ईंट के निर्माण का बिजनेस आइडिया
इसकी मांग भी सभी जगह होती है, और यह एक अच्छा Medium Scale Manufacturing Business Idea है। हालांकि इस बिजनेस में आपको काफी प्रतियोगीयों का सामान करना होगा क्योंकि यह बिजनेस कापी प्राचीन है, और कुछ लोग इस बिजनेसमें काफी जमें हुए होंगे।
इस बिजनेस में सफल होने के लिए समय लग सकता है, लेकिन आपको सही तरिके से सोचते हुए काम करना है और Marketing Strategies को अपनाना है।
इस बिजनेस में सीमेंट पाउडर, बजरी, रेता, पानी और सांचों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा कुछ मजदूरों की भी जरूरत होगी।
यह भी पढ़े:
#15: कपड़े बनाने का बिजनेस आइडिया
मनुष्य की तीन अत्यंत आवश्यकताओं में कपड़ा भी एक अहम् जरूरत है, इसलिए इसकी मांग को हमेशा ही बनी रहती है। कपडे का बिजनेस एक प्रकार का Big Manufacturing Business Idea है। इसमें निवेश की काफी जरूरत होती है, लेकिन कमाई भी बहुत ज्यादा होती है।
ध्यान रहे कि इस बिजनेस श्रैणी में कई प्रसिद्ध लोग पहले से ही काम कर रहे है, अत: आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और साथ लेटेस्ट फैशन का पूरा ध्यान रखना होगा।
#16: कॉटन बड बनाने का बिजनेस आइडिया
कई लोग Low Investment पर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग शुरू करना चाहते हैं, तो कॉटन बड उनके लिए एक अच्छा Idea है। इसका उपयोग कई उद्यमी कच्चे माल के तौर पर करते है।
कॉटन बड निर्माण के लिए वर्तमान में मशीनें भी आती है, लेकिन आप इस काम को हाथो से कर सकते है।कॉटन बड का इस्तेमाल अधिकतर कानों की सफाई एवं अस्पताल, चिकित्सालयों आदि में किया जाता है।
#17: डायपर बनाने का बिजनेस आइडिया
डायपर के बारे में आप जानते ही होंगे कि एक डिस्पोजल डायपर में दो कपड़ों की शीट के बीच शोषक पैड लगाया जाता है। यह शोषक पेड बच्चों के शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ जैसे मूत्र आदि को अवशोषित कर लेता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर शहरों में किया जाता है।
आप इस बिजनेस को शहरों के अलावा गावों में भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि डायपर की जरूरत सभी को होती है। इससे आस-पास स्वच्छता बनी रहती है और हर माँ अपने बच्चों की सेहत का बहुत ध्यान रखती है इसलिए डायपर की Demand बहुत ज्यादा है।
#18: जूते बनाने का बिजनेस आइडिया
जूते का बिजनेस भी एक शानदार Business Manufacturing Ideas In Hindi है। जूतों का निर्माण मशीनों एवं हाथ वाले औजारों से भी होता है।
अगर आपके हुनर है तो आप घर पर बैठकर भी कुछ शानदार बना सकते है। वर्तमान में लोग नयी चीजों की तलाश में ही होते है।
आप गुगल या यूट्यूब से नये आइडिया लेकर जूते का बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस में कच्चे माल के अलावा ज्यादा निवेश नही लगता है।
#19: लिफ़ाफ़े बनाने का बिजनेस
आप में से सभी लोग लिफ़ाफ़े तो जानते ही होंगे। लिफ़ाफ़े की बहुत ज्यादा Demand है क्योंकि पॉलिथीन पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुचाती है इसलिए आजकल सभी लोग छोटे छोटे कागज के लिफ़ाफ़े में समान देते है।
इसके अलावा शादियों में नेक देने के लिए भी लिफ़ाफ़े का उपयोग होता है। लिफ़ाफ़े का बिजनेस करने के लिए आपको क्रिएटिव होना होगा। यदि बात की जाए लागत की तो इसमे बहुत कम Investment है बस आपको कागज और तोड़ सजावट का समान लेना है।
यदि आप बहुत सुंदर सुंदर लिफ़ाफ़े बना लेते है तो आप एक सफल बिजनेस बना सकते है क्योंकि फ्यूचर में इसकी Demand बहुत ज्यादा बड़ने वाली है।
#20: मिट्टी के कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
आपने देखा होगा की आजकल मिट्टी के कुल्हड़ बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहे है, हर कोई अपने फूड बिजनेस के लिए मिट्टी के कुल्हड़ का इस्तेमाल करता है, चाहे वह चाय का बिजनेस हो या फिर चाट का बिजनेस को।
सभी मिट्टी के कुल्हड़ का इस्तेमाल करते है क्योंकि यह दिखने में बहुत अच्छे लगते है ओर इसमे खाने में टैस्ट भी अच्छा आता है यदि आप भी मिट्टी के कुल्हड़ बना लेते है। तो यह बिजनेस आपके लिए है इसमे बहुत कम या फिर कहे न के बराबर लागत की जरूरत है।

बस आपको कप बनाने के लिए मिट्टी की जरूरत होती है जो आपको आसानी से मिल सकती है यह एक अच्छा बिजनेस है जिसे गाँव में भी किया जा सकता है इसलिए यह बिजनेस Idea Village Business Ideas में आता है।
जब आपका यह Business अच्छा चलने लगे। तब आप कुल्हड़ बनाने वाली मशीन खरीद सकते है और अपना Business और आगे तक बडा सकते है।
यह भी पढ़े:
Dollar Kamane Wala Apps 2022 – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना $2 – 10 डॉलर कमाओ]
Blogging Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे ब्लोगिंग कैसे करे और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 जाने
कुछ अन्य Small Manufacturing Business Ideas In Hindi
इसके अलावा कुछ और मैन्युफैक्चरिंग उद्योग लिस्ट में सामिल है जैसे:
- कैंडी बनाना
- पैकेजिंग बॉ़क्स बनाना
- नमकीन बनाना
- नूडल्स का बिजनेस
- प्लास्टिक उत्पादों का बिजनेस
- आर्टिफिशियल हैंडमेड ज्वैलरी का बिजनेस
- चस्मों के शीशे बनाने का बिजनेस
- आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
- चॉकलेट बनाने का बिजनेस
- गन्ने से चीनी बनाने का बिजनेस
- बेल्ट बनाने का बिजनेस
- चॉक बनाने का बिजनेस
- इंक बनाने का बिजनेस
- बर्फ या मिनरल वाटर का बिजनेस
- माचिस बनाने का बिजनेस इत्यादि
Manufacturing Business Ideas In Hindi से रिलेटेड FAQ’s
1) मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते है
मैन्युफैक्चरिंग में वे सभी काम आते है जिसमे काम लागत में हम उस वस्तु को नया रूप दे सके। जैसे – मोमबत्ती बनाना, नमकीन बनाना, अगरबत्ती बनाना, कुल्हड़ बनना आदि।
2) सबसे अच्छा विनिर्माण व्यवसाय कौन सा है
वैसे तो ऊपर बताए गए सभी विनिर्माण व्यवसाय अच्छे है लेकिन यदि सबसे अच्छे विनिर्माण व्यवसाय की बात करे तो वह पापड़ का व्यवसाय है।
3) क्या कम लागत में Manufacturing Business किया जा सकता है
हाँ, कुछ Business ऐसे है जिन्हे कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है जैसे लिफ़ाफ़े का बिजनेस, कूल्हड का बिजनेस आदि।
वीडियो के द्वारा समझे Manufacturing Business Ideas In Hindi
Last Word: Home Manufacturing Business Ideas – मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया की जानकारी में
जैसा की आपने पढ़ा, वर्तमान में बहुत सारे Manufacturing Business Ideas In Hindi हैं। इस आइडियाज के साथ आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है और सफल बन सकते है। इस आर्टिकल में हमने 30 से अधिक बिजनेस आइडियाज आपके साथ शेयर किये हैं।
अगर आपको Big या Small Manufacturing Business Ideas In India में शुरू करना चाहते है तो इन कम इन्वेस्टमेंट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया पर काम शुरू कर सकते है।
उम्मीद करता हु आप मैन्युफैक्चरिंग उद्योग शुरू करने की सोच रहे है तो यह यह आर्टिकल आपकी काम की होगी। आपके जान पहचान के और दुसरे लोग जो मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है और उसे कुछ आइडियाज चाहिए तो इस आर्टिकल को साझा करें। धन्यवाद!
इसे भी पढ़े:
Daily Paise Kaise Kamaye 2022 – डेली पैसे कमाने का तरीका जाने और रोजाना रु.1000 रुपये से ज्यादा कमाओ