यदि आप Paytm Stock में निवेश करना चाहते है तो Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026 2030 के बारे में जानना जरुरी है। Share Market में अपना पहला कदम रखते ही Paytm के Share की Listing करीब 27% टूट चुकी है, जिसके कारण जो निवेशक इसमें निवेश कर चुके हैं। वह इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए?
इसके साथ ही बहुत सारे निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उनको Paytm के Share में निवेश करना चाहिए अथवा नहीं! अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आपको यह पूरा आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि Paytm की कमजोर Listing के पीछे क्या कारण था और अब आपको क्या करना चाहिए?
इसके साथ ही यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में भी पता चलेगा।
इसके साथ ही आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आखिर देश के सबसे बड़े आईपीओ ने सबसे खराब प्रदर्शन क्यों किया?
Popular Posts:
- PNB Share Price Target
- Dr Reddy Share Price Target
- Nykaa Share Price Target
- Indusind Bank Share Price Target
- Fino Payments Bank Share Price Target
Table of Contents
Paytm Share Price Target Overview
Paytm Share Price Target के बारे में जानकारी देने से पहले हम आपको इसके Share का Overview देना चाहते हैं।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Paytm एक शॉपिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया था।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट सेवा देने वाली कंपनी Paytm को One 97 Communications के स्वामित्व में चलाया जाता है।
मार्केट में Paytm का Ipo 2150 रुपए के Issue Price पर लांच किया गया था, लेकिन Share Market में Listing के पहले दिन ही इसके Share करीब 27% तक टूट गए। जिसके कारण और Paytm का Share Price, 1564 रुपए प्रति शेयर मूल्य पर आ गया।
इस वजह से पहले दिन ही निवेशकों को ₹586 प्रति शेयर मूल्य का घाटा हुआ है। और इसी के साथ Paytm का Market Capitalisation भी Listing के बाद शाम होते होते 1.27 लाख करोड़ों रुपए में से 26000 करोड रुपए घट गया था।
Paytm का Share अपने Issue Price से 9% कम Share मूल्य पर लिस्ट हुआ: अगर Bse की बात की जाए, तो Bombay Stock Exchange पर Paytm का Share ₹1955 प्रति शेयर मूल्य पर लिस्ट किया गया और National Stock Exchange पर यह Share ₹1950 प्रति शेयर मूल्य पर लिस्ट हुआ।
हालांकि Experts का मानना है कि Paytm के Share Price में अभी और भी गिरावट आ सकती है!
चलिए आप जानते हैं कि Paytm के Share Price की बढ़ने की क्या संभावनाएं हैं? अथवा Share Experts की माने तो अब आपको क्या करना चाहिए?
Paytm Share Price Prediction – Share मूल्य भविष्यवाणी
Swastika Investment के Research Head संतोष मीणा के अनुसार Paytm ने सबसे पहले डिजिटल पेमेंट में कदम रखा है, जिसके कारण इसे उसका लाभ भी मिला और अभी के समय इसके पास बहुत ज्यादा Customers है।
लेकिन इसके साथ ही पिछले कुछ समय से कंपनी घाटे में भी चल रही है और इसका Ipo वैल्यूएशन भी काफी ज्यादा आक्रामक था। इसीलिए निवेशकों की तरफ से इसके Ipo को लेकर कमजोर प्रतिक्रिया देखी गई है। उनका कहना है कि अभी के समय Long Term के लिए इसके Share में तेजी दिखने की कोई भी संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है।
Experts की अलग अलग राय: वहीं अगर Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याति की मानें, तो उनके अनुसार Long Term के निवेशकों को इसके Share के साथ बने रहना चाहिए।
उनका कहना है कि जिन निवेशकों को Share Allotted किया गया है, वह उसे Long Term के लिए Hold रख सकते हैं। क्योंकि इस बात की संभावना है कि Long Term में Paytm के Share Price में तेजी आ सकती है।
चलिए आप जानते हैं कि Paytm के Share की कमजोर Listing होने के पीछे क्या कारण है? उसके बाद हम आपको Paytm Share Price Target के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे!
जानिए Paytm Share में क्यों आई गिरावट?
लगभग हर कोई Experts यही कह रहा है कि निवेश के लिए Paytm की स्वामित्व वाली कंपनी One 97 Communication काफी अच्छी कंपनी मानी जा सकती है।
लेकिन इसके Share में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह, इसका Market Valuation है। One 97 कम्युनिकेशन ने अपने आईपीओ के Size को 16000 करोड़ रुपए से 18300 करोड़ रुपए कर दिया, इसके साथ ही Ipo की कीमत को भी पहले से अधिक कर दिया था।
यही वजह है कि Paytm का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें Qualified Institutional Buyers की महत्वपूर्ण भूमिका रही और उनके हिस्से में 2.79 गुना Subscription किया गया है।
Popular Post:
- Sigachi Share Price Target
- HDFC Bank Share Price Target
- Tata Chemicals Share Price Target
- Promax Power Share Price Target
- Reliance Industries Share Price Target
Paytm Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 Table
Note: अभी हमने सिर्फ Technical Analysis के आधार पर इसके Share के भविष्य मूल्यों का अनुमान लगाया है। लेकिन भविष्य में कंपनी अगर कुछ बड़ा करती है, तो इसके Share Price में और भी अधिक तेजी आ सकता है। जोकि समय के साथ Update कर दिया जाएगा।
Years Targets | Paytm Share Price Target |
2022 (Target-1) | Rs.800 |
2022 (Target-2) | Rs.950 |
2023 (Target-1) | Rs.1010 |
2023 (Target-2) | Rs. 1140 |
2025 (Target-1) | Rs.1350 |
2025 (Target-2) | Rs.1400 |
2030 (Target-1) | Rs. 2000 |
2030 (Target-2) | Rs.2110 |
Disclaimer: यह Paytm Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table एक अनुमानित डाटा है। तकनीकी विश्लेषण करके आगे आने वाले वर्षों में इसका यानि पेटीएम शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा? इसका कुछ हद तक अनुमान लगाना लगभग संभव है। इसलिए किसी भी शेयर में इनवेस्ट करने से पहले कंपनी कि Fundamental Analysis और Technical Analysis खुद से करना जरुरी है। sharepricetargets.com आपको अनुमानित डाटा देता है ताकि आप किसी शेयर में निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच सके।
Paytm Share Price Target 2022
Marwadi Shares And Finance Limited के Vice President अनिल राठी के अनुसार Paytm के Share की कमजोर Listing, इसके बिजनेस में पिछले वर्षों में मिलने वाले घाटे और महंगे वैल्यूएशन के कारण हुई है।
उनका कहना है कि आने वाले कुछ तिमाहियों में Paytm को और भी ज्यादा घाटा होने की संभावना है।
क्योंकि इनकी बिजनेस रणनीति अपने Consumer Base, Advance Payment Technology Platforms के साथ ही अच्छा Merchant Base बनाने का है। इससे आने वाली तिमाहियों में इनके बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट देखने को नहीं मिल रहा है।
Brokerage Firm Macquarie के अनुसार, अभी इसके Share Price में और भी गिरावट आ सकती है। इसलिए उन्होंने इसका टारगेट Price घटाकर 1200 रुपए प्रति शेयर मूल्य कर दिया है।
जिसे देखते हुए हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि Paytm Share Price Target 2022 करीब 800 – 950 Inr प्रति शेयर मूल्य रह सकता है।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
Latentview Analytics Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Paytm Share Price Target 2023
इससे पहले हम Paytm Share Price Target 2023 के बारे में बात करें, उससे पहले आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Paytm का Ipo देश का अब तक का सबसे बड़ा Ipo है, जिसकी मदद से कंपनी ने करीब 8300 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं।
कंपनी के अनुसार Ipo की मदद से इकट्ठा की गई धनराशि में से 4300 करोड़ों रुपए का इस्तेमाल Paytm के Payment Ecosystem को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए किया जाएगा।
इसके साथ ही इसी धनराशि का उपयोग करके कंपनी अपने व्यापारियों और ग्राहकों को Technology & Financial Services से से संबंधित और भी अच्छी अच्छी सुविधाएं मुहैया कराएगी।
Paytm के अनुसार Ipo से इकट्ठा की गई धनराशि में से 2000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नए Business Initiative And Strategic Partnership के लिए किया जाएगा।
इसके साथ ही बाकी की बची हुई धनराशि का इस्तेमाल अन्य General Corporate Objects की पूर्ति के लिए किया जाएगा।
Paytm ने अपने Ipo से इकट्ठा की गई धनराशि को जिस प्रकार से खर्च करने का Plan बनाया है, उससे यही पता चलता है कि इसके उपयोग से आने वाले समय में इनका बिजनेस और भी ज्यादा मजबूत होगा।
इसलिए आने वाले कुछ सालों में इस बात की संभावना है कि Paytm के Share Price में तेजी आ सकती है और जल्द ही आपको Paytm Share Price Target 2023 लगभग 1010 – 1140 Inr प्रति शेयर मूल्य तक होता हुआ दिखाई दे सकता है।
Paytm Share Price Target 2025
अगर आने वाले 5 सालों के लिए Company के Share Price की बात की जाए, तो इस बात की संभावना है कि इसके Share Price में तेजी देखने को मिल सकती है।
क्योंकि अभी के समय पर कंपनी पूरी तरीके से अपने बिजनेस को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, जिसके कारण इसे घाटा भी उठाना पड़ रहा है।
Paytm ने जिस प्रकार से भविष्य के लिए Consumer Base, Advance Payment Technology Platforms के साथ ही अच्छा Merchant Base बनाने की रणनीति तैयार की है।
अगर इनकी यह Business Strategy सफल रहती है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आपको Paytm Share Price Target 2025 लगभग 1350 -1410 Inr प्रति शेयर मूल्य के बराबर पहुंचता हुआ दिखाई पड़ सकता है।
Popular Post:
- गांव में पैसे कमाने के तरीके 2022
- Trading Se Paise Kaise Kamaye
- Clothes Business Ideas In Hindi
- Top Agriculture Business Ideas In Hindi
- Manufacturing Business Ideas In Hindi
Paytm Share Price Target 2030
चूंकि आप सभी जानते हैं कि आने वाला समय डिजिटल पेमेंट का समय है और इस क्षेत्र में Paytm ने काफी पहले कदम रखा है और तभी से इसने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक Business Strategies अपनाई है।
अभी के समय पर जून 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक Paytm कंपनी करीब 2.18 करोड़ व्यापारियों और 33.7 करोड़ Consumers ग्राहकों को Payment Commerce & Cloud Services Provide कर रही है।
अगर यह कंपनी समय के साथ हो रहे, अपने Business घाटों को समाप्त कर लेती है और आने वाली नई Digital Payment Technologies के क्षेत्र में खुद को विकसित कर लेते हैं। तो इस बात की पूरी संभावना है कि इनके Share Price में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
और उस दौरान Paytm Share Price Target 2030 आपको 2000 – 2110 प्रति शेयर मूल्य के बराबर दिखाई पड़ सकता है।
क्या Paytm Share भविष्य के लिए सही है?
अभी के समय में कंपनी जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रही है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लंबे समय के दौरान निवेश के लिए, अभी के समय पर इसमें निवेश नहीं करना चाहिए!
वहीं Share Market Experts के अनुसार Long Term के लिए निवेश करने वाले निवेशक इसमें निवेश करने के लिए Paytm के Share Price में गिरावट का इंतजार कर सकते हैं और Short Term के लिए निवेश करने वाले निवेशक इसमें बने रह सकते हैं।
इसके साथ ही जिन निवेशकों ने इसमें निवेश कर लिया है, वे अगर और जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। तो बाकी का बचा हुआ पैसा लेकर निकल सकते हैं, लेकिन जो निवेशक जोखिम ले सकता है। वह अपने Share को होल्ड रख सकता है, क्योंकि कुछ Share Market Experts का मानना है कि इसके Share में तेजी देखी जा सकती है।
अगर Moneycontrol.Com के Experts की बात की जाए, तो उनके अनुसार सिर्फ अधिक जोखिम लेने वाले निवेशकों को ही इस कंपनी के Share में निवेश बनाए रखना चाहिए!
इसके अतिरिक्त Swastika Investment के Research Head संतोष मीणा के अनुसार, नए निवेशकों को इसमें निवेश करने के बजाए ऐसी कंपनियों की तलाश करनी चाहिए, जो Paytm की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।
Paytm Share में निवेश को लेकर Risk क्या है?
इसमें निवेश को लेकर सबसे बड़ा Risk यही है कि इतना बड़ा कस्टमर बेस होने के बावजूद कंपनी अभी भी घाटे में चल रही है। इसलिए आपको इसमें अभी के समय में निवेश नहीं करना चाहिए।
लेकिन यदि आप जोखिम ले सकते हैं, तो फिर उपयुक्त रिसर्च करके अपने पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा इसमें निवेश कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ समय तक इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि इसके शेयर प्राइस में क्या उतार-चढ़ाव होता है।
Also Read:
- Small Business Ideas In Hindi 2022
- Top Side Business Ideas In Hindi 2022
- 30+ Food Business Ideas In Hindi 2022
- Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2022
- 20 Best Recycling Business Ideas In Hindi 2022
Aarti Drugs Share Price Target FAQ
Paytm Share Price Today क्या है?
आज यानि 16 April 2022 के समय में Paytm Share की कीमत लगभग 686.90 INR के बराबर है।
क्या Paytm के Share की कीमत बढ़ेगी?
जी हां, Paytm के Stocks की कीमत एक वर्ष में 900 INR तक बढ़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी प्राइस डाउन जा रही है। इसलिए, sharepricetargets.com Website की टीम ने जो विश्लेषण की है उसे यही लग रहा है भविष्य में इसकी प्राइस बढ़ेगी। लेकिन, शेयर प्राइस अनुमान इसके Share में पिछले समय के दौरान होने वाली Company Growth और उस कम्पनी के Business Model के आधार पर लगाए गए हैं। इसलिए Share Price आने वाले समय में कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल पर भी निर्भर करेगा।
क्या Paytm के स्टॉक में निवेश करना लाभदायक है?
यदि पेटीएम शेयर प्राइस टुडे पर निवेश की बात करे तो 600 – 800 INR के बराबर है तो इसमें निवेश करनी चाहिए। हालाँकि, निवेश करने से पहले अच्छी तरह विश्लेषण करें।
क्या Paytm के Share की कीमत कम होगी?
sharepricetargets.com Website की टीम के विश्लेषण मोताबिक और अभी के समय में मौजूद आंकड़ों के अनुसार इसके Share की Price 500 – 800 INR हो सकती है।
Paytm Share Price Target 2026 में क्या होगी?
पिछले समय में इसके Share Price में होने वाली Growth के आधार पर, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि Paytm Share Price Target 2026 में कीमत लगभग 1550 INR के बराबर होगी ।
यह भी पढ़े: घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए कांटेक्ट नंबर 2022 । घर बैठे पैकिंग का काम २०२२ में कैसे मिलेगा?
Conclusion:
इस आर्टिकल का निष्कर्ष यही निकलता है कि अगर अभी आपने इसमें निवेश नहीं किया है, तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए। क्योंकि इसके शेयर प्राइस में आगे और भी गिरावट देखी जा सकती है।
तब तक के लिए आप किसी अन्य कंपनी मैं निवेश के लिए सोच सकते हैं, जो अच्छा
Note: हालांकि किसी भी निवेश से पहले अपने किसी Share Experts से सलाह अवश्य लें।
हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल Paytm Share Price Target 2020, 2023, 2024, 2025, 2030 पढ़ने के बाद, अब आपको Paytm Share में निवेश को लेकर निर्णय लेने में आसानी हुई होगी।
Popular Post:
Suzlon Share Price Target 2022, 2025, 2030
Trident Share Price Target 2022, 2025, 2030
JP Power Share Price Target 2022, 2025, 2030